पर्यटन में टेक्नोलॉजी और ब्रांडिंग पर फोकस करेंगे : दिया
एम्ब्रेसिंग डायवरसिटी, प्रोमोटिंग इनक्लूसिव टूरिज्म सत्र, केन्द्रीय मंत्री शेखावत भी रहे मौजूद
समाज के प्रत्येक वर्ग को रोजगार और व्यापार के बेहतर अवसर मिलें।
जयपुर। एम्ब्रेसिंग डायवरसिटी, प्रोमोटिंग इनक्लूसिव टूरिज्म सत्र में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने निवेशकों से कहा कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार का अब टेक्नोलॉजी और ब्रांडिंग पर खास फोकस रहेगा। दिया कुमारी ने कहा कि पर्यटन केवल व्यवसाय का जरिया नहीं है। यह हमारी संस्कृति और हमारे अनुभवों को साझा करने का माध्यम है। हमारा लक्ष्य प्रदेश में रिपीट टूरिज्म को बढ़ावा देना है। ताकि पर्यटक पुन: आ सकें। हमारा ध्यान मार्केटिंग व प्रोमोशन पर भी रहेगा। सरकार का उद्देश्य है, समाज के प्रत्येक वर्ग को रोजगार और व्यापार के बेहतर अवसर मिलें। पर्यटन तभी आगे बढ़ेगा, जब हम सब मिलकर काम करेंगे। नए विचारों को अपनाएंगे।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश में एक्सपीरियेंशनल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। घरेलू पर्यटक हमारे पर्यटन की नींव हैं। प्रदेश से आध्यात्मिक पर्यटन भी जुड़ा है। विशेष वक्ताओं के रूप में कवि व अभिनेता शैलेश लोढ़ा, अभिनेता नकुल मेहता, पर्यटन विशेषज्ञ अंजलि भर्तृहरि ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए अपने सुझाव रखे।
Comment List