फर्जी कंपनियां खोल 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, स्कार्पियो देने का झांसा देकर 250 लोगों को बनाया धोखाधड़ी का शिकार
12वीं की परीक्षा में असफल होने के बाद गलत रास्ते को अपनाया
तीनों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की और स्कॉर्पियो दिलाने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रुपए ऐंठे।
जोधपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने फर्जी कंपनियां खोल करीब 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। रैकेट का मास्टरमाइंड प्रिंस सैनी हैं, जिसने 6-6 लाख रुपए में स्कार्पियो देने का झांसा देकर 250 लोगों से ठगी की। इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर भी इसने स्कार्पियो देने का प्रचार किया, तब एसओजी के रडार में आया। इसके बाद एसओजी ने कार्रवाई की। एसओजी के आईजी शरद कविराज ने बताया, जोधपुर जिले के भोपालगढ़ स्थित धोरू गांव निवासी प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल पुत्र शंकराराम के साथ ब्यावर के आनंदपुर कालू निवासी ममता भाटी पुत्री छोटूराम और नागौर के मेड़ता स्थित चौक का बांस मालियों का मोहल्ला निवासी दिनेश बागड़ी पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया।
तीनों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की और स्कॉर्पियो दिलाने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रुपए ऐंठे। आरोपी प्रिंस सैनी ने वर्ष 2017 में 12वीं की परीक्षा में असफल होने के बाद गलत रास्ते को अपनाया। उसने सबसे पहले ट्रोनेक्स वर्ल्ड नाम की एक फर्जी सॉफ्टवेयर कंपनी की शुरूआत की। इस कंपनी के नाम पर उसने चेन सिस्टम के जरिए 54 लोगों से 12-12 हजार रुपए की वसूली की। इस तरह उसने कुल 6.48 लाख रुपए की ठगी की और फरार हो गया।

Comment List