कोटा फिर चर्चा में : मेडिकल में चयन न होने से तनावग्रस्त छात्र आत्महत्या के इरादे से सीकर से पहुंचा कोटा, जानें पूरा मामला
पुलिस ने सूचना मिलते ही सकुशल दस्तयाब कर माता-पिता को सौंपा “कोटा फिर चर्चा में:
काउंसलिंग करने पर सामने आया कि स्टूडेंट नीमकाथाना सीकर निवासी है, जो सीकर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।
कोटा। तनाव से ग्रस्त सीकर की कोचिंग का छात्र मंगलवार को आत्महत्या के इरादे से कोटा पहुंच गया। लेकिन भीमगंजमंडी पुलिस ने उसे आत्महत्या करने से पहले ही सकुशल बचा लिया। बाद में काउंसलिंग के बाद उसे माता-पिता को सौंप दिया गया। कोचिंग छात्र सीकर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था और तनाव में था। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मंगलवार को एक कोचिंग स्टूडेंट के तनाव में होने व कोटा जंक्शन के पास आत्महत्या की सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम के सोशल मीडिया प्रभारी एएसआई मोहम्मद रफीक को मिली। इस पर भीमगंजमण्डी कोटा शहर को सूचना दी गई। थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने टीम गठित कर कोचिंग स्टूडेन्ट को रेलवे स्टेशन कोटा जंक्शन से दस्तयाब किया। काउंसलिंग करने पर सामने आया कि स्टूडेंट नीमकाथाना सीकर निवासी है, जो सीकर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।
सलेक्शन नहीं होने से तनाव में था
पुलिस निरीक्षक राम किशन गोदारा ने बताया कि कोचिंग छात्र का मेडिकल में सलेक्शन नहीं हुआ था, जिसके कारण तनाव में था। परिजनों को छात्र के मानसिक तनाव में होने व स्टूडेंट द्वारा आत्महत्या करने की आशंका की सूचना परिजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।
रेलवे ट्रैक के पास से किया दस्तयाब-थानाधिकारी ने बताया कि स्टूडेंट को समय पर दस्तयाब नहीं किया जाता तो वह आत्महत्या या अन्य कोई घटना कारित कर सकता था। वह मानिसक तनाव में था। स्टूडेंट को काउन्सलिंग के बाद माता-पिता को सुपुर्द किया गया।

Comment List