लग्जरी लाइफ जीने की चाह में साइबर ठगी : 1.40 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, खाते में एक माह के अंदर 1. 66 करोड़ का लेनदेन

पुलिस ने परिवादी को 12 लाख रुपए रिफंड कराए

लग्जरी लाइफ जीने की चाह में साइबर ठगी : 1.40 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, खाते में एक माह के अंदर 1. 66 करोड़ का लेनदेन

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी ने विनोद कुमार जैन निवासी जवाहर नगर कोटा शहर को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 4 लाख रुपए की साइबर ठगी की थी।

कोटा। लग्जरी लाइफ जीने व शौक मौज के लिए धोखाधड़ी करने वाले एक ठग को साइबर पुलिस ने दबोच लिया है, उसके कब्जे से 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी महावीर सुखवाल उर्फ डेनी (25) पुत्र घनश्याम सुखवाल निवासी लंका गेट बून्दी को कोर्ट में पेश किया गया था। 
वहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लग्जरी लाइफ जीने, शौक मौज तथा महंगी गाडियां रखने के लिए ठगी करता था। आरोपी के खाते में लेनदेन के एक महीने में 1 करोड़ 66 लाख का ट्रांजक्शन मिला है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी ने विनोद कुमार जैन निवासी जवाहर नगर कोटा शहर को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 4 लाख रुपए की साइबर ठगी की थी। आरोपी ने परिवादी से अलग अलग बैंक अकाउंट में ट्रेडिंग के नाम पर रुपए डलवाए थे। इसके बाद पीड़ित ने गत 6 जून को साइबर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। 

इंटरनेट के जरिए करता ठगी 
आरोपी दोस्तों के साथ मिलकर स्वयं के खाते में इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से साइबर ठगी की राशि को डलवाता था और फिर अपने परिचित व रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट में उस राशि को इटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रान्सफर कर देता था। फिर उस राशि को चेक व एटीएम से नगद निकाल लेता था। पुलिस ने फरियादी  से ठगे 1 करोड़ 4 लाख रुपए में से बैंकों से पत्राचार कर 10 लाख रुपए की राशि होल्ड कराईं व 12 लाख रुपए परिवादी को बैंक से रिफंड करवाए। आरोपी के कब्जे 5 मोबाइल मिले जिनका अवलोकन किया  जा रहा है।    

Post Comment

Comment List

Latest News

सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
खुलासा हुआ कि तस्कर हर ट्रिप में राजस्थान से मणिपुर की तरफ  जाते समय असम का नंबर प्लेट गाड़ी पर...
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र 
डीके शिवकुमार दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए समन पर हैरान, ईओडब्ल्यू कार्रवाई पर उठाए सवाल
‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन’ पर इंटरनेशनल वर्कशॉप : विशेषज्ञों ने लिया भाग, एआई आधारित कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल 
अमेरिका में घर में लगी आग : भारतीय छात्रा की मौत, स्नातकोत्तर की कर रही थी पढ़ाई 
ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट : हीरालाल नागर ने रखा प्रदेश के एनर्जी सेक्टर के विकास का रोडमैप, कहा- नवीकरणीय एवं सौर ऊर्जा की उपलब्धि है मिसाल