किशनपुरा तकिया में नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

जागरूकता शिविर भी आयोजित

किशनपुरा तकिया में नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा सचिव द्वारा कोटा जिले की किशनपुर तकिया ग्राम पंचायत के नोटाना एवं किशनपुरा क्षेत्र की दो अलग-अलग नरेगा साईटो का निरीक्षण किया गया ।

कोटा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा सचिव  द्वारा कोटा जिले की किशनपुर तकिया ग्राम पंचायत के नोटाना एवं किशनपुरा क्षेत्र की दो अलग-अलग नरेगा साईटो का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।

निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा नरेगा श्रमिकों से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली गयी तथा इस अवसर कोई बाल श्रमिक एवं बंधुआ मजदूर नहीं पाया गया। इसके अतिरिक्त नरेगा श्रमिकों को मिलने वाले पारिश्रमिक के संबंध में जानकारी ली गयी । नरेगा श्रमिको द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक मिलना बताया गया। सचिव जिला विधिक सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उक्त दोनो साईटो पर जागरूकता शिविर के माध्यम से उपस्थित नरेगा श्रमिकों को कारखाना अधिनियम, न्यूनतम पारिश्रमिक अधिनियम, कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम एवं राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, बाल विवाह प्रतिषेध अनिधियम, नि:शुल्क विधिक सहायता तथा श्रमिकों से संबंधित अन्य कानूनो की जानकारी देकर श्रमिकों को लाभान्वित किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News