बेरोजगार एक बार फिर से आंदोलन की राह पर, करीब दो घंटें तक पुलिस और बेरोजगारों के बीच तनानती

धरने पर बैठने के बाद करीब चार घंटें तक भी कोई वार्ता नहीं, आखिरकार वार्ता के रास्ते खुले 11 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल को वार्ता का के लिए सीएमओ में बुलाया गया

 बेरोजगार एक बार फिर से आंदोलन की राह पर,  करीब दो घंटें तक पुलिस और बेरोजगारों के बीच तनानती

वार्ता सफल नहीं होती है तो आंदोलन जारी रहेगा।

जयपुर। करीब 28 मांगों को लेकर राजस्थान के बेरोजगार एक बार फिर से आंदोलन की राह पर नजर आए। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले दिए इस धरने में बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने एकत्रित होकर अपनी एकता दिखाई, साथ ही सुबह से धरने पर बैठने के बाद करीब चार घंटें तक भी कोई वार्ता नहीं होने के चलते बेरोजगारों ने आखिरकार 2 बजे सिविल लाइन कूच किया। लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस जाप्ते द्वारा बेरोजगारों को शहीद स्मारक के गेट पर ही रोक दिया, जिसके बाद बेरोजगारों ने शहीद स्मारक के गेट पर ही धरना शुरू किया पुलिस और बेरोजगारों के बीच में करीब दो घंटें तक तनानती की स्थिति देखने को मिली।

करीब दो घंटे बीतने के बाद आखिरकार वार्ता के रास्ते खुले 11 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल को वार्ता का के लिए सीएमओ में बुलाया गया। वार्ता के निमंत्रण के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि "अपनी विभाग मांगों को लेकर पहले ही सरकार को चेतावनी दे दी थी, लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। आंदोलनों के बाद सरकार से विभिन्न स्तरों पर समझौते हुए, लेकिन अभी तक भी समझौतों की शर्ते पूरी नहीं हुई। जिसके चलते बेरोजगारों को फिर से आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। सोमवार सुबह 10 बजे से शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे थे, लेकिन 4 घंटे बाद निकलने के बाद भी किसी प्रकार की कोई वार्ता नहीं हुई, जिसके चलते हमें सिविल लाइन कूच की फैसला लेना पड़ा। सीएमओ में वार्ता के लिए 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया है,अगर वार्ता सफल नहीं होती है तो आंदोलन जारी रहेगा।''

Post Comment

Comment List

Latest News