विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परिणाम में बेटियां फिर अव्वल

विज्ञान और फिर वाणिज्य के नतीजे जारी किए

विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परिणाम में बेटियां फिर अव्वल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकण्डरी के 2 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इनमें विज्ञान और वाणिज्य संकाय शामिल हैं। दोनों ही परिणाम में हर वर्ष की भांति इस बार भी बेटियां फिर अव्वल रही।

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकण्डरी के 2 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इनमें विज्ञान और वाणिज्य संकाय शामिल हैं। दोनों ही परिणाम में हर वर्ष की भांति इस बार भी बेटियां फिर अव्वल रही। विज्ञान का परिणाम 96.53 प्रतिशत और वाणिज्य का 97.53 फीसदी रहा। बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने वेबसाइट पर क्लिक कर पहले विज्ञान और फिर वाणिज्य के नतीजे जारी किए। गत वर्ष के मुकाबले विज्ञान में 2.99 और वाणिज्य में 2.20 प्रतिशत की गिरावट हुई है। विज्ञान में छात्राओं का परिणाम 97.57 फीसदी और छात्रों का 95.98 प्रतिशत रहा। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का 98.62 प्रतिशत और छात्रों का 96.93 फीसदी रहा। विज्ञान संकाय में इस वर्ष 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थियों को पंजीकृत किया गया। इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 परीक्षा में बैठे। नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 27 हजार 7 और प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या 3 हजार 184 थी। इनमें से 2 लाख 22 हजार 210 छात्र-छात्राएं पास हुए। नियमित का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.17 और प्राइवेट का 51.26 प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय में 27 हजार 325 ने परीक्षा के लिए आवेदन किया और सम्मिलित 27 हजार 13 ही हुए। इनमें भी 26 हजार 882 नियमित और 131 प्राइवेट परीक्षार्थी बैठे। परिणाम में 26 हजार 346 उत्तीर्ण किए गए। नियमित परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.75 प्रतिशत और प्राइवेट का 52.67 फीसदी रहा।

साल-दर-साल विज्ञान और वाणिज्य में घटता रुझान
कभी दसवीं के नतीजों के बाद डॉक्टर, इंजीनियर, सीए और सीएस बनने के लिए ग्यारहवीं कक्षा से ही विज्ञान और फिर वाणिज्य संकाय का चुनाव करने के लिए मचने वाली होड़ अब साल-दर-साल कम होती जा रही है। बोर्ड के सालाना नतीजों में तेजी से गिरावट हो रही है। इन संकाय में परीक्षा देने वाले छात्र और छात्राओं की घटती संख्या उनके कम होते रुझान की ओर इशारा करती है। इस वर्ष विज्ञान की परीक्षा के लिए 2 लाख 30 हजार 191 ने परीक्षा दी, जबकि गत वर्ष ये संख्या 2 लाख 35 हजार 954 थी, लेकिन इस बार 5 हजार 763 परीक्षार्थी कम हो गए।इसी संकाय में वर्ष 2020 में 2 लाख 37 हजार 305 और 2019 में 2 लाख 57 हजार 719 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। यही हाल वाणिज्य संकाय का भी है। इस वर्ष यहां 27 हजार 13 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जबकि गत वर्ष यह संख्या 31 हजार 989 थी जो इस वर्ष के मुकाबले 4 हजार 976 अधिक थी। इससे अधिक वर्ष 2020 में 36 हजार 68 ने परीक्षा दी और 2019 में इनकी संख्या 41 हजार 651 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। लेकिन हर वर्ष घट रही संख्या से न तो राज्य सरकार को कोई सरोकार है और न ही शिक्षा विभाग व अभिभावकों का नजर आ रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News