
गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी
बीएसई में कुल 3438 कंपनियों के शेयरों में हुआ कारोबार
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, दूरसंचार, तेल एवं गैस, आईटी और टेक समेत सोलह समूहों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी पिछले तीन दिन की गिरावट से उबरकर आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहे।
मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, दूरसंचार, तेल एवं गैस, आईटी और टेक समेत सोलह समूहों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी पिछले तीन दिन की गिरावट से उबरकर आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहे। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 427.79 अंक की छलांग लगाकर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 55,320.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.85 अंक उछलकर 16,478.10 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.46 प्रतिशत चढ़कर 22,635.05 अंक और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत की बढ़त लेकर 26,039.27 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3438 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1770 में तेजी जबकि 1540 में गिरावट रही वहीं 128 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष 12 में बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई के 16 समूहों में तेजी, तीन में मंदी जबकि एक में टिकाव रहा। इस दौरान ऊर्जा 2.03, हेल्थकेयर 1.01, आईटी 0.73, दूरसंचार 2.10, कैपिटल गुड्स 0.68, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.49, तेल एवं गैस 1.78 और आईटी समूह के शेयर 0.99 प्रतिशत चढ़ गए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List