पटेल-चहल के दम पर भारत ने जीता तीसरा T-20, द. अफ्रीका को 48 रन से हराया, रुतुराज ने बनाए सर्वाधिक 57 रन

चहल रहे प्लेयर ऑफ द मैच

पटेल-चहल के दम पर भारत ने जीता तीसरा T-20, द. अफ्रीका को 48 रन से हराया, रुतुराज ने बनाए सर्वाधिक 57 रन

विशाखापत्तनम। सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड (57) और ईशान किशन (54) के शानदार अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (29 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी 20 में मंगलवार को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में खुद को जिन्दा रखा।

विशाखापत्तनम। सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड (57) और ईशान किशन (54) के शानदार अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (29 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी 20 में मंगलवार को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में खुद को जिन्दा रखा।  भारत ने पांच विकेट पर 179 रन  का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर कर शानदार जीत अपने नाम की। हालांकि यह मैच  हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे है। 


सलामी जोड़ी ने दी मजबूत शुरुआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को उसके ओपनरों ने 97 रन की शानदार शुरुआत दी। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत 200 के ऊपर जाएगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट निकाले और भारत को 179 रन पर रोक दिया।


रुतुराज-किशन ने बनाए अर्द्धशतक
गायकवाड ने 35 गेंदों पर 57 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 14 रन बनाये।  पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन में चार चौके लगाए। कप्तान रिषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और आ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद पांच रन बनाये।   दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन पर दो विकेट लिए।

स्कोर बोर्ड:
भारत पारी :  रन गेंद 4 6
रुतुराज को. एण्ड बो. महाराज    57 35 7 2
ईशान को. हेंडरिक्स बो. प्रिटोरियस  54 35 5 2
श्रेयस को. नार्त्जे बो. शम्सी   14 11 0 2
पंत को. बवुमा बो. प्रिटोरियस   6 8 0 0
हार्दिक अविजित 31 21 4 0
कार्तिक को. पॉर्नेल बो. रबादा   6 8 0 0
अक्षर अविजित   5 2 1 0
अतिरिक्त :     6
कुल : 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन।
विकेट पतन : 1-97 (रुतुराज), 2-128 (श्रेयस), 3-131 (ईशान), 4-143 (पंत), 5-158 (कार्तिक).
गेंदबाजी : रबादा 4-0-31-1, पॉर्नेल 3-0-32-0, नार्त्जे 2-0-23-0, प्रिटोरियस 4-0-29-2, शम्सी 4-0-36-1, महाराज 2-0-24-1.
स्कोर बोर्ड:
दक्षिण अफ्रीका पारी :    रन गेंद 4 6
बवुमा को. आवेश बो. अक्षर   8 10 0 0
हेंडरिक्स को. चहल बो. हर्षल    23 20 2 1
प्रिटोरियस को. पंत बो. चहल   20 16 2 1
डुसेन को. पंत बो. चहल   1 4 0 0
क्लासेन को. अक्षर बों. चहल    29 24 3 1
मिलर को. रुतुराज बो. हर्षल   3 5 0 0
पॉर्नेल अविजित    22 18 2 0
रबादा को. चहल बो. हर्षल    9    8    1    0 9 8 1 0
महाराज को. कार्तिक बो. भुवनेश्वर    11 8 0 1
नार्त्जे रन आउट   0 1 0 0
शम्सी को. आवेश बो. हर्षल   0 1 0 0
अतिरिक्त :     5

कुल : 20 ओवर में 10 विकेट पर 131 रन।
विकेट पतन : 1-23 (बवुमा), 2-38 (हेंडरिक्स), 3-40 (डुसेन), 4-57 (प्रिटोरियस), 5-71 (मिलर), 6-100 (क्लासेन), 7-113 (रबादा), 8-126 (महाराज), 9-131 (नार्त्जे), 10-131 (शम्सी).
गेंदबाजी : भुवनेश्वर 4-0-21-1, आवेश 4-0-35-0, अक्षर 4-0-28-1, चहल 4-0-20-3, हर्षल 3.1-0-25-4.
प्लेयर ऑफ द मैच : युजवेन्द्र चहल (भारत)





Read More एंडी मरे ने की पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने की घोषणा

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में