ब्रिस्बेन करेगा 2032 के ओलम्पिक और पैरालम्पिक की मेजबानी, इंटरनेशनल ओलंपिक समिति ने की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर ने 2032 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी जीत ली है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को अपने कार्यकारी बोर्ड की सिफारिशों को मंजूरी दे दी।
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर ने 2032 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी जीत ली है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को अपने कार्यकारी बोर्ड की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। ब्रिस्बेन शहर ने ओलंपिक की मेजबानी टोक्यो में आईओसी के 138वें सत्र में टोक्यो ओलंपिक्स के शुरू होने से दो दिन पहले गुप्त मतदान में हासिल की। टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा।
ब्रिस्बेन को 77 वैध मतों में से 72 मत मिले जबकि 5 मत नहीं थे। इस फैसले का मतलब है कि आईओसी को अगले तीन ओलंपिक के मेजबान मिल गए हैं। फ्रांस ने 2024 ओलम्पिक खेलों तथा लॉस एंजेलिस ने 2028 के ओलम्पिक और पैरालंपिक की मेजबानी करनी है। यह तीसरा मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक का मेजबान होगा। मेलबोर्न ने 1956 और सिडनी ने 2000 के ओलंपिक की मेजबानी की थी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधामंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह ब्रिस्बेन और क्वींसलैंड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। केवल वैश्विक शहर ही ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल कर सकते हैं, इसलिए यह ब्रिस्बेन की हमारे क्षेत्र के रूप में मान्यता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List