
बीएनआई ने मनाया मेगा विजिटर्स डे
विजिटर्स डे होटल ब्राविया पंचशील में मनाया
बीएनआई अजमेर के पहले चैप्टर बीएनआई एक्शन ने पहला मेगा विजिटर्स डे होटल ब्राविया पंचशील में मनाया।
जयपुर। बीएनआई अजमेर के पहले चैप्टर बीएनआई एक्शन ने पहला मेगा विजिटर्स डे होटल ब्राविया पंचशील में मनाया। बीएनआई सफल उद्यमियों की इंटरनेशनल अंतराष्ट्रीय संस्था है, जिसमें इसके सदस्य हर सप्ताह मिलते है और एक दूसरे उद्यमी का बिजनेस बढ़ाने में मदद करते है। हर सप्ताह की तरह उत्कृष्ट उत्साह के साथ बीएनआई एक्शन सदस्य अजमेर के कई व्यवसायियों से मिले और बिजनेस संबधित नेटवर्क, ज्ञान और रेफरेंस बांटे गए।
इस मीटिंग में 27 मेंबर और 33 विजिटर्स थे, जिन्होंने बिजनेस रेफरेंस एक्सचेंज किए। बीएनआई अजमेर एक्शन के मेंबर्स ने अब तक बीस करोड़ का बिजनेस आपसी सहयोग से किया है। इस मीटिंग में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल, सपोर्ट डायरेक्टर रमेश टेहलानी, प्रेसिडेंट अभिनव कांकाणी, वाइस प्रेसिडेंट पूजा गुप्ता और सेक्रेटरी यश डाणी ने संचालन किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List