ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत

सड़क पर दोनों ओर दो किलोमीटर दूर तक वाहनों का लगा जाम

ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत

बीकानेर जयपुर हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ के गांव सातलेरा के पास देर रात को ट्रेलर एवं ट्रक की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में एक ट्रक का ड्राईवर जिंदा जल गया। जबकि सहचालक को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खींच कर बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया

श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जयपुर हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ के गांव सातलेरा के पास बुधवार देर रात को ट्रेलर एवं ट्रक की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में एक ट्रक का ड्राईवर जिंदा जल गया। जबकि सहचालक को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खींच कर बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया दूसरे ट्रक का गाड़ी का ड्राईवर भीषण टक्कर लगने से गाड़ी से उछल कर दूर जा गिरा, जिसको हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसा इतना भीषण था कि हर किसी की रूह कांप उठी। आमने सामने की भिड़ंत इतनी जबरदस्त की तेज धमाके की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर दो किलोमीटर दूर तक वाहनों का जाम लग गया। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के जवान मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य में तेजी से जुट गए। साथ ही श्रीडूंगरगढ़ से नगर पालिका की आग बुझाने की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलते ही आपनो गांव सेवा समिति के सदस्य एंबुलेंस तथा पानी का टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गए ओर बचाव कार्य में जुट गए। साथ ही सातलेरा गांव के ट्रैक्टर ड्राइवर नेमीचंद जाखड़ ने दो टैंकर पानी दमकल तक पहुंचाया। लेकिन थोड़ी देर आग शांत होने के बाद फिर सुलगने लगी तो दमकल गाड़ी फिर पानी लाने दौड़ पड़ी और आग पर काबू पाया। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक गाड़ी का ड्राइवर अंदर ही फंस गया जो जिंदा जल गया। इस गाड़ी के खलासी को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद आग लगने तथा गाड़ियों में हो रहे धमाके के कारण ट्रेलर में फंसे ड्राइवर को निकाल नहीं सके जो ग्रामीणों की बेबस आंखो के सामने जिंदा जल गया। पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को एक एक कर गाड़ियों को निकाल कर रास्ता सुचारू किया। तथा क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त दोनों ट्रकों को साइड में करवाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन भारी गाडियां क्रेन से उठ नहीं पाई बाद में श्री डूंगरगढ़ से जेसीबी मशीन बुलाकर क्रेन की सहायता से दोनों ट्रकों को साइड में करवाया तथा सड़क पर बिखरी ग्रिट को हटवाया। इस हादसे में ट्रेलर में बजरी भरी हुई थी जो रतनगढ़ की ओर जा रहा था जबकि ट्रक में ग्रिट भरी हुई थी जो श्री डूंगरगढ़ की तरफ आ रहा था।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत