तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुसी, सात लोग जिंदा जले

चूरू-सालासर हाईवे पर हादसा: सालासर से दर्शन कर लौट रहे थे मेरठ, मृतक में दो पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल

तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुसी, सात लोग जिंदा जले

टक्कर के बाद कार आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते कार में सवार दो पुरुष, तीन महिलाएं, दो बच्चे जिंदा जल गए

फतेहपुर। यहां चूरू-सालासर हाईवे पर बने ओवर ब्रिज पर रविवार दोपहर 2.30 बजे एक तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक से जा टकराई, जिससे कार में सवार 7 लोग जिंदा जल गए। मृतक उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर के बताए गए हैं। जो शालासर बालाजी महाराज के दर्शन कर वापस मेरठ जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे सालासर से दर्शन कर चूरू की तरफ  जा रही तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर के बाद कार आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते कार में सवार दो पुरुष, तीन महिलाएं, दो बच्चे जिंदा जल गए। इस दौरान मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।  इधर हादसे की सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक राम प्रताप विश्नोई, थानाधिकारी सुषाष बिजानियां सहित मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान हाईवे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक में फसी कार बाहर निकाल कर कार से जले सात शवों को बाहर निकला। 

हादसे में इनकी हुई मौत

नीलम (55) पत्नी मुकेश गोयल, आशुतोष (35) पुत्र मुकेश, मंजू (58) पत्नी नरेन्द्र बिंदल, हार्दिक (37) पुत्र नरेन्द्र, स्वाती (32) पत्नी हार्दिक एवं हार्दिक की बेटी 7 वर्षीय दीक्षा एवं 4 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। 

Post Comment

Comment List

Latest News