सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट

3440 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ

सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट

ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी होने की आशंका से विदेशी बाजारों में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दो दिनों की तेजी गंवाकर एक प्रतिशत से अधिक गिर गए।

मुंबई। ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी होने की आशंका से विदेशी बाजारों में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दो दिनों की तेजी गंवाकर एक प्रतिशत से अधिक गिर गए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 709.54 अंक गिरकर 52 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 51,822.53 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 225.50 अंक टूटकर 15,413.30 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 1.53 प्रतिशत उतरकर 21,178.06 अंक और स्मॉलकैप 1.11 प्रतिशत फिसलकर 23,854.62 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3440 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2081 में बिकवाली, जबकि 1250 में लिवाली हुई। 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 45 कंपनियां गिरावट, जबकि शेष पांच तेजी में रही। बिकवाली से बीएसई के सभी 19 समूह गिर गए। बेसिक मैटेरियल्स 2.67, ऊर्जा 2.24, यूटिलिटीज 2.08, धातु 4.96, तेल एवं गैस 2.06, रियल्टी 2.24 और टेक समूह के शेयर 1.11 प्रतिशत गिर गए।

Post Comment

Comment List

Latest News