
फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा
ठाकरे इस्तीफा देने स्वयं राजभवन पहुंचे
सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की दलीलों को खारिज करते हुए फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। इसके कुछ देर बाद ही सीएम उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।
मुंबई। सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की दलीलों को खारिज करते हुए फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। इसके कुछ देर बाद ही सीएम उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। रात करीब 11 बजे उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने स्वयं राजभवन पहुंचे। उनके साथ कार में आदित्य और तेजस ठाकरे भी मौजूद थे। इधर बागी विधायक भी देर शाम गोवा पहुंच गए। इसके बाद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की।
इससे पूर्व उद्धव ने शिंदे गुट के गिले-शिकवों पर अपनी बात रखी और कहा कि आपको अपनी बात ठीक तरह से रखनी चाहिए थी। उद्धव ने कहा कि जिनसे धोखे की आशंका थी वे साथ रहे। उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का आभार व्यक्त किया। इस बीच
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List