कन्हैया हत्याकांड के बाद भीम में उपद्रव मामला: पुलिस कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमले के बाद आज कस्बे में शांति

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कन्हैया हत्याकांड के बाद भीम में उपद्रव मामला: पुलिस कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमले के बाद आज कस्बे में शांति

राजसमंद। जिले के भीम कस्बे में बुधवार को पुलिस और उपद्रवियों में हुई हिंसक झड़प मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आदतन अपराधी के तलवार के वार से गंभीर घायल हुए भीम थाने के कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी का अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज जारी है।

राजसमंद। जिले के भीम कस्बे में बुधवार को पुलिस और उपद्रवियों में हुई हिंसक झड़प मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आदतन अपराधी के तलवार के वार से गंभीर घायल हुए भीम थाने के कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी का अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज जारी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए आज राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में बुधवार को हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के बाद जब हिंदू संगठनों के नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति रवाना हो गए, तो क्षेत्र में पहाड़ियों पर छिपकर बैठे अपराधी तत्व कस्बे में दाखिल हुए और उपद्रव करना शुरू कर दिया। यह अपराधी इलाके में सक्रिय गैंग्स के शातिर अपराधी है,  जिन पर अलग-अलग थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं। उन्होंने सुनियोजित साजिश के तहत पुलिस पर हमला किया और कस्बे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। एक अपराधी सूर्या उर्फ सुरेंद्र ने तलवार से कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी पर हमला कर दिया। जिससे उसकी गर्दन कट गई और उसे गंभीर हालत में पहले ब्यावर और बाद में अजमेर रेफर कर दिया गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए 23 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पड़ोस के जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया है जहां यह गैंग शरण लिए हुए हैं। उपद्रव में शामिल सभी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसपी सुधीर चौधरी ने क्षेत्र की जनता को अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की।

Post Comment

Comment List

Latest News

एनटीआर जूनियर की फिल्म देवरा के गोवा शेड्यूल की शूटिंग शुरु एनटीआर जूनियर की फिल्म देवरा के गोवा शेड्यूल की शूटिंग शुरु
कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित, देवरा दो भागों में प्रदर्शित होगी, जिसका पहला भाग 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगा।
शी जिनपिंग ने बैटरी सामग्री संयुक्त उद्यम का किया दौरा 
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में हसरंगा की संन्यास के बाद फिर वापसी
मतदाताओं का लोकसभा में विधानसभा चुनावों से अलग होता है मिजाज
10 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चयन का काउंट-डाउन शुरू, आधी सीटों पर बदल सकते हैं चेहरे
झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देकर सीता सोरेन भाजपा में शामिल, सोरेन सरकार में मंत्री नहीं बनाने से थी नाराज
एआईएमबीआईजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन