इंग्लैंड पर भारत की हार्दिक जीत: तीन टी-20 मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त

पहला टी-20 : टीम इंडिया की जीत का हीरो रहा हार्दिक पांड्या

इंग्लैंड पर भारत की हार्दिक जीत: तीन टी-20 मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त

हार्दिक पांड्या (51रन, 33 पर 4) के ऑलराउण्ड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले टी-20 मैच में मेजबान इंग्लैंड को 50 रन से हराकर तीन टी-20 मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

साउथम्पटन। हार्दिक पांड्या (51रन, 33 पर 4) के ऑलराउण्ड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले टी-20 मैच में मेजबान इंग्लैंड को 50 रन से हराकर तीन टी-20 मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 148 रन ही बना सकी।

भारत के बनाए 8 पर 198  : भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  पॉवरप्ले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रन ठोक डाले। कोरोना से उबरने के बाद टीम में लौटे कप्तान रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाये। ईशान किशन आठ रन बनाकर आउट हुए।

दीपक और सूर्यकुमार ने खेली तेज तर्रार पारी  : दीपक हुड्डा 17 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए जबकि सूर्य ने 19 गेंदों पर 39 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। भारतीय पारी को संभालने का काम हार्दिक ने किया जिन्होंने 33 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाये।  आखिर तीन ओवरों में जोड़े मात्र 20 रन
अक्षर पटेल ने 12 गेंदों में 17 रन और दिनेश कार्तिक ने सात गेंदों में नौ रन बनाये। भारत अंतिम ओवरों में थोड़ा धीमा रहा और आखिरी तीन ओवरों में 20 रन ही बटोर सका। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट लिए।  


बटलर शून्य पर आउट हुआ :

Read More 25 लोकसभा सीट : अब तक इन सीटों पर आमने-सामने हुए भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवार

जवाबी पारी में भुवनेश्वर ने जोस बटलर (0) को पांचवी गेंद पर ही बोल्ड कर अच्छी शुरुआत दी। पांड्या ने पारी के पांचवे ओवर में डेविड मलान (21) और लिलिंगस्टोन (0) को तथा सातवें ओवर में सलामी बल्लेबाजी जेसन रॉय (4) को आउट कर इंग्लैंड के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। इसके बाद मोईन अली (36) और हैरी ब्रुक (28) ने पांचवे विकेट के लिए 36 गेंदों में 61 रन की साझेदारी बना इंग्लैंड को मजबूती प्रदान की। युजवेन्द्र चहल ने तेरहवें ओवर में ब्रुक को सूर्यकुमार के हाथों लपकवाया और फिर मोईन अली को दिनेश कार्तिक ने स्टम्प किया।

Read More बिहार में भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 4 सांसद बेटिकट

Post Comment

Comment List

Latest News