कैबिनेट की बैठक स्थगित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को शाम 4 बजे होने वाली कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक को ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया गया है।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को शाम 4 बजे होने वाली कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक को ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया गया है। बैठक के स्थगित होने के कारणों का हालांकि अधिकृत तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत की घटना को लेकर एआईसीसी ने दो दिन का प्रोग्राम दिया है, उसे लेकर कांग्रेस देशभर में आक्रोश जता रही है...और उत्तरप्रदेश की प्रभारी महामंत्री प्रियंका गांधी को भी वहां पर डिटेन किया हुआ है साथ ही 5-6 अक्टूबर को एआईसीसी ने किसानों के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है ऐसी परिस्थितियों के चलते कैबिनेट की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है।
Comment List