नेशनल हेराल्ड मामलाः सोनिया गांधी से तीसरे दिन तीन घंटे पूछताछ

फिलहाल अगली पूछताछ का नोटिस नहीं

नेशनल हेराल्ड मामलाः सोनिया गांधी से तीसरे दिन तीन घंटे पूछताछ

सोनिया गांधी से तीन दिनों में करीब 12 घंटे लंबी पूछताछ की गई।

 नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा बुधवार को करीब तीन घंटे पूछताछ की गई। कांग्रेस अध्यक्ष को फिलहाल अगली तारीख नहीं दी गई है। ऐसे में गुरुवार को उन्हें ईडी दफ्तर नहीं जाना होगा। लेकिन उनसे कहा गया है कि पूछताछ के लिए कभी भी बुलाया जा सकता है। ऐसे में सोनिया गांधी से तीन दिनों में करीब 12 घंटे लंबी पूछताछ की गई है।

सूत्रों के अनुसार इन तीन दिनों में सोनिया गांधी से करीब सौ सवाल पूछे गए हैं। ईडी ने उनके लिए करीब दो सौ सवाल पूछने के लिए तैयार किए थे। जिसमें से करीब आधे पूरे हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार कई सवालों का जवाब सोनिया गांधी ने वही दिया। जो पूर्व में पांच दिनों की पूछताछ में राहुल गांधी द्वारा ईडी अधिकारियों को दिए गए। इसमें दोनों नेताओं ने कहा कि अधिकतर वित्तीय लेन देन के मामले पूर्व पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा देखा करते थे। जिनका निधन 2020 में हो चुका है। ऐसे में उन्हें कई बातों की जानकारी नहीं है। सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने ईडी अधिकारियों को सवालों के जवाब में बताया कि यंग इंडिया लिमिटेड एक गैर लाभकारी कंपनी है। ऐसे में इससे व्यक्तिगत उपयोग के लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं निकाला है। सूत्रों के अनुसार ईडी अधिकारियों को अभी भी कोलकाता की एक कंपनी से यंग इंडिया को मिले एक करोड़ रुपए के लोन के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार दोनों कांग्रेस नेता यह भी ठीक से नहीं बता पाए कि यह लोन नकद मिला या फिर चैक से। इसे वापस किया गया या नहीं।

Post Comment

Comment List

Latest News