मंकीपॉक्स का खतरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंकीपॉक्स रोग को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

मंकीपॉक्स का खतरा

इसका मतलब है कि अब मंकीपॉक्स दुनियाभर में तेजी से फैल सकता है, यह वैसे ही है जैसे कोरोना महामारी ने दुनियाभर को हिलाकर रख दिया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंकीपॉक्स रोग को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। इसका मतलब है कि अब मंकीपॉक्स दुनियाभर में तेजी से फैल सकता है, यह वैसे ही है जैसे कोरोना महामारी ने दुनियाभर को हिलाकर रख दिया था। खबरों के अनुसार यह वायरस उन देशों में भी पहुंच रहा है, जहां अभी तक इसका कोई मामला पाया नहीं गया था। लेकिन अब दुनिया के 75 देशों में 17 हजार से अधिक मरीज पाए गए हैं और भारत में भी केरल में पहले दो मरीजों के पाए जाने के बाद मंकीपॉक्स दिल्ली तक में दस्तक दे चुका है, जो चिंताएं बढ़ाने वाला है। भारत में अब तक पांच मरीज सामने आए हैं। केरल में एक और मरीज मिला है और अब वह तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। यूपी में एक मरीज को संदिग्ध मानकर उसकी जांच की जा रही है। केरल में पाए गए मंकीपॉक्स से संक्रमित तीनों यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) से लौटे थे और वहीं पर वे किसी संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आए थे, लेकिन दिल्ली में संक्रमित चौथे मरीज की तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं पाई गई है। यूरोप व अमेरिका में मंकीपॉक्स के मरीज सर्वाधिक हैं। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के मुताबिक साल 1958 में यह रोग पहली बार देखने को मिला था। दरअसल रिसर्च के लिए रखे गए बंदरों में यह पाया गया था और उन बंदरों में चेचक जैसी बीमारी के लक्ष्य थे। इसीलिए इस बीमारी का नाम मंकीपॉक्स रखा गया है। यह बीमारी काफी कष्टदायक है और मरीज को तड़फाने वाली है। लेकिन इससे ज्यादा चिंतित होने की भी जरूरत नहीं है। जरूरत सिर्फ सावधानी बरतने की और शरीर की सफाई रखने की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ ने सतर्क रहने की वजह से ही इसे इमरजेंसी घोषित किया है कहीं यह बीमारी भी कोविड-19 महामारी जैसा रूप धारण न कर लें। कुछ देशों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अभी दुनिया कोरोना से भी पूरी तरह निपटी नहीं है। उसकी मौजूदगी बनी हुई है। मंकीपॉक्स महामारी न बने, बस इसका ही विशेष ध्यान रखना है। भारत में अभी चार-पांच मामले मिले हैं। लेकिन यह वायरस भी तेजी से फैलता है तो सरकारों को सतर्कता से काम लेना होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News