
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए टाइम टेबल किया जारी
विभिन्न विषयों की परीक्षाएं 3 से 10 अगस्त के बीच
जयपुर। छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियों के बीच अब राजस्थान विवि की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट का टाइम टेबल जारी किया गया है। विभिन्न विषयों के लिए तीन से 10 अगस्त तक परीक्षाएं की जाएंगी।
जयपुर। छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियों के बीच अब राजस्थान विवि की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट का टाइम टेबल जारी किया गया है। विभिन्न विषयों के लिए तीन से 10 अगस्त तक परीक्षाएं की जाएंगी। पीजी एंट्रेंस एग्जाम सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक, 10:30 से 12:30 बजे तक, 1:30 से 3:30 बजे तक और 4:30 से 6:30 बजे तक चार शिफ्ट में होगा। ये परीक्षा स्नातक अंतिम वर्ष के वो छात्र भी दे पाएंगे, जिनका परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है।
3 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं
पहली पारी : जियोलॉजी, म्यूजिक, विजुअल आर्ट पेंटिंग।
दूसरी पारी : ड्राइंग एंड पेंटिंग, फ्रेंच, सांख्यिकी, उर्दू।
तीसरी पारी : ड्रेमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, विजुअल आर्ट स्कल्पचर।
चौथी पारी : लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, विजुअल आर्ट्स, अप्लाइड आर्ट्स, एमपीए कथक और तबला
6 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं
पहली पारी : केमिस्ट्री।
दूसरी पारी : बॉटनी।
तीसरी पारी : फिजिक्स।
चौथी पारी : बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन।
4 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं
पहली पारी : एबीएसटी, दर्शनशास्त्र।
दूसरी पारी : हिंदी।
तीसरी पारी : ईएएफएम।
चौथी पारी : एंथ्रोपोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन।
5 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं
पहली पारी : साइकोलॉजी।
दूसरी पारी : हिस्ट्री।
तीसरी पारी : ज्योग्राफी।
चौथी पारी : सोशियोलॉजी।
8 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं
पहली पारी : जूलॉजी।
दूसरी पारी : गणित, संस्कृत।
तीसरी पारी : पॉलिटिकल साइंस।
चौथी पारी : इंग्लिश।
10 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं पहली पारी : होम साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन। दूसरी पारी : लॉ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List