बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान की मांग को लेकर धरना जारी

प्रशासन ने किया घर-घर सर्वे और दवा का छिड़काव

बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान की मांग को लेकर धरना जारी

रावतसर। शहर में भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान की मांग और पूर्व में 4 जुलाई को हुई समझौता वार्ता में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे पीड़ित दुकानदारों द्वारा लगाया गया धरना शनिवार को हुई समझौता वार्ता विफल हो जाने के बाद जारी रहा।

रावतसर। शहर में भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान की मांग और पूर्व में 4 जुलाई को हुई समझौता वार्ता में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे पीड़ित दुकानदारों द्वारा लगाया गया धरना शनिवार को हुई समझौता वार्ता विफल हो जाने के बाद जारी रहा। रविवार को धरने पर रमन खरीवाल और प्रवीण सोनी ने फिर से भूख हड़ताल शुरू कर दी। रविवार को नागरिकों द्वारा सिर्फ चार मांगों का मांग पत्र उपखंड कार्यालय को दिया। इसमें पानी निकासी की स्थाई समाधान, 4 जुलाई को हुई दुकानदारों और प्रशासन के बीच समझौता वार्ता में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, जिन दुकानदारों और अन्य को नुकसान हुआ है उसकी आॅनलाइन प्रक्रिया 15 अगस्त तक बढ़ाने और धरने के दौरान किसानों व दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने और नगर पालिका द्वारा काशीराम और गणेश के विरुद्ध राज कार्य बाधा के प्रार्थना पत्र को वापस लेने की मांग की गई। शहर में जलभराव के बाद शनिवार को संपूर्ण पानी निकासी होने के बाद नगर पालिका प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सफाई कार्य व महामारी की आशंका से निपटने के लिए दवाई का छिड़काव तथा घर-घर सर्वे का कार्य जारी रहा। बाजार में दुकानों के आगे पानी निकासी के दूसरे दिन भी कीचड़ व कचरे के ढेर नजर आए। मेघवाल धर्मशाला के सामने वार्ड 4 में जाने वाले पानी निकासी की ब्लॉक पाइप का कार्य रविवार को भी संपन्न नहीं हुआ। मेगा हाईवे पुलिया के पास पालिका द्वारा दो ट्रैक्टरों से पानी पंपिंग कर आगे डालने की प्रक्रिया जारी रही।

Post Comment

Comment List

Latest News