राजस्थान में दलित जातियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए राज्यपाल से गुहार
राजस्थान में दलित जातियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन देकर दखल देने की मांग की है।
जयपुर। राजस्थान में दलित जातियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन देकर दखल देने की मांग की है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से दलितों और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। आलम है कि भरतपुर, अलवर, हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के तकरीबन हर जिले में दलित उत्पीड़न की घटनाएं आम हो गई है। बहुजन समाज पार्टी के 7 सदस्य शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी शेरसिंह तेंगुरिया, सीताराम चेला, अमर सिंह बंशीवाल, प्रदेश महासचिव प्रेम बारूपाल, महासचिव भोला सिंह बाजीगर पूर्व विधायक पूरनमल सैनी मौजूद थे।
Comment List