प्रदेश में बारिश का से उफान पर नदी, बांधों में पानी की आवक

4 बांधों से पानी की निकासी की

प्रदेश में बारिश का से उफान पर नदी, बांधों में पानी की आवक

शाम 7 बजे जल स्तर 133.10 मीटर दर्ज हुआ। चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने पर धौलपुर कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर चलने से नदी, नालों और बांधों में पानी की आवक तेज बनी हुई है। कोटा के 4 बांधों से पानी की निकासी की। कोटा बैराज से 1.71 लाख क्यूसेक, गांधी सागर से 1.76 लाख क्यूसेक, राणा सागर से 1.75 क्यूसेक और जवाहर सागर बांध से 1.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कोटा बैराज से पानी छोड़ने से चम्बल नदी का जलस्तर बढ़ा है। शाम 7 बजे जल स्तर 133.10 मीटर दर्ज हुआ। चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने पर धौलपुर कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को बनने की संभावना है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा। पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ के अरनोद में सर्वाधिक 173 एमएम बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर में 42.0 एमएम बारिश हुई। झालावाड़, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, पाली और जालौर में बारिश हुई। जयपुर और आस-पास के उपनगरों में रुक-रुक कर बारिश का दौर चला। शाम होने के साथ ही शहर के अनेक हिस्सों में बरसात हुई। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News