हाड़ौती के सात कॉलेजों में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव

छात्रसंघ चुनाव : 34 कॉलेजों में चुनावी रंगत, सात कॉलेजों में छाई मायूसी ,संभाग के नए कॉलेजों में कुल 1120 सीटों पर चुने जाएंगे कक्षा प्रतिनिधि, लेकिन छात्रों में रूझान नहीं

हाड़ौती के सात कॉलेजों में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव

हाड़ौती के 7 नए महाविद्यालयों में इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे। हालांकि, कक्षा प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इनमें 5 राजकीय कन्या आर्ट्स व 2 कृषि महाविद्यालय शामिल हैं, जो 1 कोटा और 6 कॉलेज बारां जिले में संचालित हैं।

कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी सहित 34 कॉलेजों में जहां एक ओर छात्रसंघ चुनाव का उत्साह चरम पर है। छात्रों की रौनक से कैम्पस गुलजार है वहीं, कुछ महाविद्यालयों में सन्नाटा पसरा है। दरअसल, हाड़ौती के 7 नए महाविद्यालयों में इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे। हालांकि, कक्षा प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इनमें 5 राजकीय कन्या आर्ट्स व 2 कृषि महाविद्यालय शामिल हैं, जो 1 कोटा और 6 कॉलेज बारां जिले में संचालित हैं। सातों महाविद्यालयों को मिलाकर कुल 1120 सीटें हैं। एक कोटा में तो बारां में खुले छह नए कॉलेज बजट सत्र 2022 व 23 में सरकार ने प्रदेश में कुल 163 नए कन्या महाविद्यालय खोले हैं। जिसमें से हाड़ौती को 5 कॉलेज मिले हैं। इनमें 1 कोटा में तथा 4 बारां जिले में संचालित हो रहे हैं। इसके कुछ दिनों बाद ही बारां जिले में 2 कृषि कॉलेज भी खोल दिए। वर्तमान में सभी 5 कॉलेजों में प्रथम वर्ष के छात्रों को एडमिशन दिया गया है। वहीं, कृषि महाविद्यालयों में जेट एंटेंÑस एग्जाम के बाद ही एडमिशन दिए जाएंगे। इसलिए नहीं होंगे चुनाव कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के सहायक निदेशक डॉ. रघुराज परिहार ने बताया कि संभाग के सभी नवीन महाविद्यालय अभी शुरुआती चरण में हैं। लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के मुताबिक नए कॉलेजों के संचालन को एक साल पूरा होने के बाद ही छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसमें भी केवल संयुक्त सचिव व उपाध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव का आयोजन किया जाएगा। वहीं, कॉलेज के तीन साल पूरे होने पर पूर्ण रूप से छात्रसंघ चुनाव करवाएं जा सकेंगे और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, महासचिव पद के लिए उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेंगे। वहीं, बारां जिले में खुले 2 नवीन कृषि महाविद्यालय बारां शहर व शाहबाद में खुले हैं, जिनमें अभी प्रथम वर्ष के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। यहां जेट के माध्यम से इंट्रेंस एग्जाम शुरू होंगे। जिसमें सफल होने के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। कक्षा प्रतिनिधि चुनाव में छात्र नहीं दिखाते रुचि कॉलेजों में कम से कम 30 व अधिकतम 40 विद्यार्थियों पर एक कक्षा प्रतिनिधि चुना जाता है। कक्षा प्रतिनिधि को छात्र जीवन में दो बार चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता है। इसके बावजूद छात्र कक्षा प्रतिनिधि चुनाव में रुची नहीं दिखाते। इसकी वजह यह है कि स्टूडेंट्स छात्रसंघ अध्यक्ष, महासचिव व उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के लिए ही चुनाव लड़ना पसंद करते हैं। ऐसे में वे कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव लड़कर अवसर नहीं खोना चाहते। पांचों नवीन महाविद्यालयों में चुने जाएंगे कक्षा प्रतिनिधि संभाग में खुले 7 नवीन महाविद्यालयों में से 1 रामपुरा कन्या आर्ट्स कोटा में संचालित हो रहा है। जबकि, बारां जिले में कुल 6 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 4 आर्ट्स कॉलेज हैं, उसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय नाहरगढ़, छबड़ा, अटरू व राजकीय कन्या महाविद्यालय केलवाड़ा शामिल हैं। वर्तमान में इन कॉलेजों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। यहां इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे लेकिन कक्षा प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इसमें भी दो आॅप्शन है, पहला-कक्षा प्रतिनिधि निर्विरोध चुन लिया जाए, दूसरा- कक्षा में एक से अधिक कक्षा प्रतिनिधि उम्मीदवार हो तो फिर चुनाव करवाए जाएंगे। एक साल पूरा होना जरूरी है कोटा व बारां में खुले नवीन महाविद्यालयों में इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे। लेकिन, छात्र प्रतिनिधि चुने जाएंगे। लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के मुताबिक छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए संबंधित कॉलेज को संचालित हुए एक साल पूरा होना जरूरी है। दूसरे साल में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, जिसमें उम्मीदवार केवल उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए ही चुनाव लड़ सकता है। कॉलेज का तीसरा साल पूरा होने पर ही पूर्ण छात्रसंघ चुनाव का आयोजन किया जा सकता है और छात्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। - डॉ. रघुराज सिंह परिहार, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत