दुनिया में कोरोना: विश्व में संक्रमितों की संख्या 14.47 करोड़ के पार, 30.72 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना: विश्व में संक्रमितों की संख्या 14.47 करोड़ के पार, 30.72 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

विश्व में कोरोना महामारी से अब तक 30.72 लाख से ज्यादा लोग कालकवलित हो चुके हैं और इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14.47 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने को नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3.19 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि 5.70 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।

वाशिंगटन। विश्व में कोरोना महामारी से अब तक 30.72 लाख से ज्यादा लोग कालकवलित हो चुके हैं और इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14.47 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 करोड़ 47 लाख 67 हजार 231 हो गई है, जबकि 30 लाख 72 हजार 522 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने को नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3.19 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि 5.70 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में संक्रमितों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है, जबकि अब तक 1,86,920 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अब तक इससे 1.41 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 3.83 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 54.69 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.02 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46.82 लाख के पार पहुंच गई है और 1.05 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना प्रभावितों की संख्या 44.13 लाख से अधिक हो गई है और 1.27 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 45.01 लाख अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 37,329 लोगों की जान जा चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या 39.20 लाख हो गई है और 1.18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 34.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 77,496 लोगों की मौत हो चुकी है।

जर्मनी में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 32.54 लाख हो गई है और 81,204 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 27.96 लाख से अधिक हो गई है और 60,620 लोगों की जान जा चुकी है। पोलैंड में कोरोना से 27.31 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 64,168 लोग जान गंवा चुके हैं। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 27.20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 70,026 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में 23.19 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2.14 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में कोरोना से 23.35 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 68,366 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 20.58 लाख हो गई है और 43,475 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 17.34 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 58,604 लोगों की जान जा चुकी है।

इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16.26 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि 44,172 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की संख्या 16.15 लाख से अधिक हो गआ है और अब तक 28,863 लोगों की जान जा चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 15.71 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं और 53,995 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना संक्रमण से अब तक 14.60 लाख से ज्यादा प्रभावित हुए है और 17,226 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में अब तक 7.84 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 16,842 मरीजों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है और यहां 7.36 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 10,781 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा चीन में कोरोना से अब तक 1,02,333 लोग संक्रमित हुए हैं और 4845 लोगों की जान जा चुकी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

 झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देकर सीता सोरेन भाजपा में शामिल, सोरेन सरकार में मंत्री नहीं बनाने से थी नाराज झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देकर सीता सोरेन भाजपा में शामिल, सोरेन सरकार में मंत्री नहीं बनाने से थी नाराज
सीता सोरेन ने सुबह झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दिया था।
एआईएमबीआईजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का गाना हम यहीं रिलीज
वायु सेना के लडाकू विमानों ने आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग से भरी उड़ान, कैशल का दिया परिचय
गाजा में इजरायली सेना की छापेमारी, सैनिक की मौत
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ टी-20 श्रृंखला की स्थगित, महिलाओं के मानवाधिकारों में गिरावट के मद्देनजर लिया फैसला
पाला बदल भाजपा के सहयोग में खड़े नेताओं ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता