इन्स्टाग्राम पर फेक आईडी बना महिलाओं से लाखों रुपए ठगने वाला गिरफ्तार

व्यापारी की पत्नी से हड़पे थे पौने 8 लाख के गहने व नगदी, रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ जारी

इन्स्टाग्राम पर फेक आईडी बना महिलाओं से लाखों रुपए ठगने वाला गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार 27 अगस्त 2022 को वैशाली नगर निवासी एक व्यापारी की पत्नी ने शिकायत दी थी कि इन्स्टाग्राम आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने उनकी एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजी।

अजमेर। इन्स्टाग्राम पर फर्जी आईडी के जरिए महिलाओं से सम्पर्क कर उनकी फोटो को अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने वाले शातिर को आखिरकार क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से पिछले दिनों व्यापारी की पत्नी से हड़पे लाखों के गहनों में से कुछ गहने बरामद भी कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुनारों का बास, बुटाटी धाम, कुचेरा, नागौर निवासी हरेन्द्र जांगिड़ (21) पुत्र सत्यनारायण जांगिड़ है। 

ये हुआ था मुकदमा 
पुलिस के अनुसार 27 अगस्त 2022 को वैशाली नगर निवासी एक व्यापारी की पत्नी ने शिकायत दी थी कि इन्स्टाग्राम आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने उनकी एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजी। साथ ही उसने धमकाते हुए रुपयों की मांग की। उन्होंने आरोपी की आईडी को ब्लॉक किया तो उसने उन्हें दूसरी आईडी से वही फोटो वापस भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जब उसे रिप्लाई नहीं किया तो बदमाश ने उनके फोटोग्राफ उनकी बड़ी बेटी की इन्स्टाग्राम आईडी पर भेज दिए। वह उन्हें फोटोग्राफ व अश्लील पोस्टरों को अन्य रिश्तेदारों व शहर में वायरल करने की धमकी देने लगा। बदमाश ने उनसे 7 लाख रुपए देने की मांग की थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी की धमकी से वह डर गई और उसे 3 लाख 75 हजार रुपए नगद और 4 लाख रुपए कीमत के दो सोने के कंगन व दो अंगूठी भी दे चुकी है। लेकिन उसकी मांग बढ़ती जा रही है। 

इन्स्टाग्राम पर हैकर से यूं बचें 
    अपना स्ट्रॉग पासवर्ड बनाएं 
    अपने इन्स्टाग्राम में टू फैक्टर आॅथेन्टिकेशन हमेशा इनेबल रखना चाहिए।  
    अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को हमेशा लॉग आउट करें। 
    अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को किसी अन्य सोशल एप से लिंक नहीं करें। 
    यूजर्स किसी भी फेक लिंक को क्लिक नहीं करें। 
    यूजर्स को किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए। 
    अपने मोबाइल को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें।

Tags: blackmail

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत