चुप रहने पर मुझे उपराष्ट्रपति बनाने का इशारा था: मलिक

राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ करने पर भी केन्द्र सरकार की आलोचना की

चुप रहने पर मुझे उपराष्ट्रपति  बनाने का इशारा था: मलिक

मलिक ने कहा कि मैं जो महसूस करता हूं, वह जरूर बोलता हूं। चाहे उसके लिए मुझे कुछ भी छोड़ना पड़े। हालांकि जगदीप धनखड़ इस पद के लिए डिजर्व करते हैं।

झुंझुनूं। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें भी चुप रहने पर उपराष्ट्रपति बनाने का इशारा किया गया था। राजस्थान दौरे पर आए मलिक नागौर जाते हुए कुछ देर झुंझुनूं जिले के बगड़ कस्बे में रुकने के दौरान शनिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा, लेकिन मैंने कह दिया कि मैं ऐसा नहीं कर सकता।

मलिक ने कहा कि मैं जो महसूस करता हूं, वह जरूर बोलता हूं। चाहे उसके लिए मुझे कुछ भी छोड़ना पड़े। हालांकि जगदीप धनखड़ इस पद के लिए डिजर्व करते हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर बात का सपोर्ट करता हूं, साथ ही मैं अपना मत जाहिर कर देता हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मोदी सरकार के खिलाफ हूं। 

मलिक ने इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ करने पर भी केन्द्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने की जरूरत नहीं थी। राजपथ अपने आप में बहुत अच्छा नाम था। सभी जानते थे, लेकिन बदल दिया गया है। यह किसी मंत्र की तरह लगता है। 

राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे हैं
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। वो युवा नेता हैं। कोई भी नेता ऐसा काम नहीं करता जो आज राहुल गांधी कर रहे हैं। वे अच्छा काम कर रहे हैं।

भाजपा के बहुत से लोगों पर भी पड़ने चाहिए छापे
देश में प्रवर्तन निदेशालय ईडी और सीबीआई की छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा- भाजपा में भी बहुत से लोग हैं, जिन पर छापामार कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केंद्र सरकार को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन पर ईडी और सीबीआई के छापों की जरूरत है। इसीलिए देश में छापों को लेकर अलग माहौल बन गया।

Tags: Politics

Post Comment

Comment List

Latest News

सचिन पायलट-जोशी को मिली 2 सीटों पर जिम्मेदारी, दिल्ली में बनाया पर्यवेक्षक  सचिन पायलट-जोशी को मिली 2 सीटों पर जिम्मेदारी, दिल्ली में बनाया पर्यवेक्षक 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला मनोज तिवारी से है, जबकि...
मोहन यादव का राहुल पर निशाना, गांधी परिवार से कोई नहीं कर पाया गरीबी दूर 
निष्क्रिय कांग्रेसजनों की रिपोर्ट जाएगी दिल्ली, संगठन से छिनेंगे पद
आपसी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बीच-बचाव करने आए परिजन घायल
प्रदेश में हजारों की संख्या में सूख रहे है पेयजल स्रोत, भूजल स्तर में गिरावट
सिंगापुर का एफ-16 लड़ाकू विमान एयर बेस पर क्रैश, सफलतापूर्वक बाहर निकला पायलट
अवैध रूप से बसाई जा रही 3 कॉलोनियां ध्वस्त, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई