फ्रांस में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर : वेरन
देश में अभी कोरोना महामारी की पांचवी लहर जैसी स्थिति है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि कि देश पहले से ही कोरोना महामारी की पांचवीं लहर का सामना कर रहे है।
पेरिस। देश में अभी कोरोना महामारी की पांचवी लहर जैसी स्थिति है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि कि देश पहले से ही कोरोना महामारी की पांचवीं लहर का सामना कर रहे है। यह अक्सर पिछले लहर की तुलना में अधिक गंभीर होता है।
उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी पांचवीं लहर की शुरुआत है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण और स्वच्छता उपायों से इस लहर से पूरी तरह से बचा जा सकता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

उन्होंने बताया कि बासित खान पीएफआई की लीगल विंग के लिए काम करता है और उसका महासचिव भी है। उसे...
Comment List