कृषि अधिकारियों ने फसलों में हुए नुकसान का लिया जायजा

वर्षा से बाजरा, तिल सहित खरीफ की विभिन्न फसलों में भारी नुकसान

कृषि अधिकारियों ने फसलों में हुए नुकसान का लिया जायजा

कृषि अधिकारी दौसा अशोक मीणा ने क्षेत्र के करोड़ी गांव में वर्षा से बाजरे की फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया एवं उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम की जानकारी दी गई।

मेहंदीपुर बालाजी। क्षेत्र में गत दिनों से लगातार हो रही वर्षा से बाजरा, तिल सहित खरीफ की विभिन्न फसलों में भारी नुकसान हुआ है जिसे लेकर कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में पहुंचकर फसलों में हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। कृषि अधिकारी दौसा अशोक मीणा ने क्षेत्र के करोड़ी गांव में वर्षा से बाजरे की फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया एवं उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम की जानकारी दी गई। किसान नेता रामकेश करोड़ी ने बताया कि क्षेत्र में वर्षा से किसान भाइयों की बाजरा की फसल जो खेतों में कटी पड़ी थी उसमें भारी नुकसान हुआ है। बालियों में दाने अंकुरित हो गए व कड़बी भी खराब हो गयी है। अब किसानों के सामने पशुओं को चारे का संकट पैदा हो गया है।

कृषि अधिकारी अशोक मीना ने बताया कि जिन किसान भाइयों ने खरीफ 2022 में अपनी फसलों का बीमा करवाया है वे सभी किसान भाई फसल खराबे की शिकायत दौसा जिले के लिए अधिकृत फसल बीमा कम्पनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002091111 पर घटना के 72 घंटे के अंदर अंदर या लिखित में संबंधित कृषि पर्यवेक्षक या सहायक कृषि अधिकारी या फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि या दौसा लालसोट रोड़ स्थित जिला स्तरीय कृषि विभाग कार्यालय में 7 दिन के अंदर दें, ताकि नियम अनुसार फसल खराबे की जांच कमेटी द्वारा कर फसल खराबे के क्लेम की कार्रवाई की जा सके। मीणा ने बताया कि फसल खराबे के आवेदन पत्र के लिए क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए हैं, साथ ही फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को भी फसल खराबे के बीमित किसानों से आवेदन पत्र लेकर क्लेम की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन महासचिव रामकेश करोडी, मूलचंद बैरवा, गोपाल, हरकेश,जगदीश सहित कई किसान मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें