अपेक्षा ग्रुप धोखाधड़ी का मामला : शिक्षा विभाग बारां के वरिष्ठ सहायक सहित 2 गिरफ्तार

अब तक नौ की हो चुकी गिरफ्तारी

अपेक्षा ग्रुप धोखाधड़ी का मामला : शिक्षा विभाग बारां के वरिष्ठ सहायक सहित 2 गिरफ्तार

अपेक्षा ग्रुप धोखाधड़ी मामले में अब तक कोटा शहर सहित पूरे हाड़ौती संभाग में 100 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। जिनकी एसआईटी जांच कर रही है।

कोटा। अपेक्षा ग्रुप में दो सौ करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने शिक्षा विभाग बारां के वरिष्ठ सहायक सहित दो और आरोपी निदेशकों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी धोखाधड़ी के मामले में अब तक नौ निदेशकों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उप-अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि एसआईटी ने धोखाधड़ी मामले में बारां निवासी दिनेश चंद गुप्ता व कोटा की देवाशीष सिटी निवासी सूर्यकांत गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सूर्यकांत गुप्ता अपेक्षा ग्रुप की कंपनियों में निदेशक व अपेक्षा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में उपाध्यक्ष था। वहीं दिनेश गुप्ता शिक्षा विभाग बारां में वरिष्ठ सहायक है। इससे पहले एसआईटी नायब तहसीलदार प्रदीप जैन को भी गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अब तक कोटा शहर सहित पूरे हाड़ौती संभाग में 100 मामले दर्ज हो चुके हैं। जिनकी एसआईटी जांच कर रही है।

मामले में पूर्व में गिरफ्तार ग्रुप के सीएमडी मुरली मनोहर नामदेव, कंपनी के निदेशक संजय कश्यप, योगेश कुलश्रेष्ठ, दुर्गा शंकर मराठा, गिराज नायक व चार्टर्ड एकाउंटेंट हिमांशु विजय को प्रोडेक्शन वारंट सें गिरफ्तार किया जा चुका है, जो रिमांड पर चल रहे हैं। जबकि वांछित आरोपी निदेशक अनिल कुमार, नइम अफजल, ओम प्रकाश नामा, प्रदीप शर्मा, ओम सैनी, प्रदीप सिंह हाड़ा पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इन आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। इससे पूर्व मामले में शामिल प्रदीप जैन काननूगो की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत