शेयर बाजार में गिरावट से भूचाल: सेंसेक्स और निफ्टी दो प्रतिशत तक लुढ़के

शेयर बाजार में गिरावट से भूचाल: सेंसेक्स और निफ्टी दो प्रतिशत तक लुढ़के

चौतरफा बिकवाली से सोमवार को रिलायंस के साथ ही बैंकिंग, ऑटो सहित अधिकांश प्रमुख समूहों के ढेर होने से शेयर बाजार में भूचाल आ गया।

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले संकेत के बीच पिछले सप्ताह पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और सऊदी अरामको के बीच निवेश करार के अंतिम रूप नहीं ले पाने से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से सोमवार को रिलायंस के साथ ही बैंकिंग, ऑटो सहित अधिकांश प्रमुख समूहों के ढेर होने से शेयर बाजार में भूचाल आ गया।

ऊर्जा, तेल एवं गैस, बैंकिंग, ऑटो एवं रियल्टी समेत 17 समूहों में हुई जबरदस्त बिकवाली के दबाव में बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1170.12 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58,465.89 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 348.25 अंक लुढ़ककर 17,416.55 अंक पर आ गया।


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 19 नवंबर को जारी बयान में घोषणा की थी कि सऊदी अरामको द्वारा अपने ओ2सी (तेल से लेकर रसायन तक) व्यवसाय में प्रस्तावित हिस्सेदारी का अधिग्रहण अब रद्द कर दिया गया है। सऊदी अरामको के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ओ2सी व्यवसाय में प्रस्तावित निवेश का पुनर्मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। अगस्त 2019 में दोनों पक्षों ने एक गैर बाध्यकारी करार किया था, जिसके तहत सऊदी अरामको रिलायंस इंडस्ट्रीज के ओ2सी कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने वाली थी।        

आरआईएल की इस घोषणा का असर आज बाजार में देखने को मिला। निवेशक हताश हुए और जमकर बिकवाली की, जिससे ऊर्जा समूह 3.99 प्रतिशत, तेल एवं गैस तीन प्रतिशत, ऑटो 3.07 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.22 प्रतिशत, बैंङ्क्षकग 2.28, इंडस्ट्रियल्स 2.52 प्रतिशत और रियल्टी समूह 4.45 प्रतिशत लुढ़क गये। इनके अलावा अन्य समूह में भी 2.71 प्रतिशत तक की गिरावट रही। हालांकि दूरसंचार समूह 2.92 फीसदी की और धातु 0.07 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

इतना ही नहीं, आरआईएल और सऊदी अरामको के इस निर्णय से शेयर बाजार में रिलायंस  इंडस्ट्रीज के निवेशकों के 69364.46 करोड़ रुपये डूब गये। पिछले सप्ताह  कारोबार के अंतिम दिन आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 1568550.17 करोड़ रुपये था,  जो आज घटकर 1499185.71 करोड़ रुपये पर आ गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत