राजौरी में आतंकवादियों की घुसपैठ नाकाम,सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादी को किया ढेर
आतंकवादियों ने भिम्बर गली में नियंत्रण रेखा से भारतीय क्षेत्र में घुसने प्रयास किया।
जम्मू।भारतीय सेना ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। दरअसल सेना ने जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के भिम्बर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया है और एक आतंकवादी को मार गिराया है। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार देर रात पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों ने भिम्बर गली में नियंत्रण रेखा से भारतीय क्षेत्र में घुसने प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया और एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है। प्रवक्ता ने बताया कि एक आतंकवादी का शव हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है।
Comment List