अंधविश्वास की हद: बांसवाड़ा से आए लोग ट्रोमा सेंटर से ले गए ‘बच्चे की आत्मा’!

मुक्ति के लिए अस्पताल में अनुष्ठान

अंधविश्वास की हद: बांसवाड़ा से आए लोग ट्रोमा सेंटर से ले गए ‘बच्चे की आत्मा’!

अंधविश्वास की पराकाष्ठा आज भी जारी है। इससे पहले भी मथुरादास माथुर अस्पताल में इस तरह की घटना हुई है। पहले भी सुनने को मिला है कि कुछ लोग आत्मा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं और यहां टोना-टोटका किया है।

जोधपुर। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में अचानक कुछ लोग पहुंचे और टोना टोटका करने लगे। वहां खड़े लोगों ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के बाहर हम एक आत्मा का इंतजार कर रहे हैं। कुछ ही देर में एक परिजन अस्पताल के पुराने ट्रोमा सेंटर के अंदर से आता है और कहता है कि वह आत्मा को ले आया है। फिर दिया धूप होता है और नारियल चढ़ाया जाता है। फिर लोग वहां से चले जाते हैं।अब जरा एक बार फिर से इस पूरे घटनाक्रम को समझिए। दरअसल बांसवाड़ा के रहने वाले कुछ लोग मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे और यहां टोना-टोटका किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के एक बच्चे की मौत अस्पताल में इलाज के बीच हो गई थी और उस बच्चे की आत्मा ने बांसवाड़ा में परिजनों के शरीर में आकर उन्हें कहा कि उसे अपने घर लाया जाए। वह परेशान है... तब उसकी मुक्ति होगी। उसके बाद परिजन यहां पहुंच गए और टोना-टोटका किया और फिर कहने लगे कि आत्मा अब उनके पास आ गई है और यहां से चल दिए। इस बीच बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन बनकर उन्हें देखते रहे। ऐसा नहीं है कि यहां से पुलिस की आवाजाही भी नहीं रहती, हर वक्त पुलिस और होमगार्ड के जवानों के पहरे में रहने वाले मथुरादास माथुर अस्पताल में उन्हें रोकने और ठोकने वाला कोई नहीं था।

पहले भी आत्मा को लेने आए हैं लोग
अंधविश्वास की पराकाष्ठा आज भी जारी है। इससे पहले भी मथुरादास माथुर अस्पताल में इस तरह की घटना हुई है। पहले भी सुनने को मिला है कि कुछ लोग आत्मा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं और यहां टोना-टोटका किया है।

(दैनिक नवज्योति ऐसे किसी जादू टोने और टोटका में विश्वास नहीं रखता है और ना ही इसकी पुष्टि करता है। यह खबर जो घटना घटी उसी पर आधारित है। सं.)

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत