मिर्गी रोगियों के लिए ऐपीलेप्सी सर्जरी जल्द : डॉ. स्वर्णकार

महात्मा गांधी अस्पताल में मनाया गया राष्ट्रिय मिर्गी दिवस 

मिर्गी रोगियों के लिए ऐपीलेप्सी सर्जरी जल्द : डॉ. स्वर्णकार

वेंगल नर्व स्टिमुलेशन एवं कुछ प्रकार के आहार कीटोजैनिक डाइट से भी दौरों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा 60 फीसदी रोगी दवा से ठीक हो जाते हैं। न्यूरो साइंसेज के निदेशक डॉ. बीएस शर्मा ने कहा गभ्भीर मिर्गी रोगियों के लिए सर्जरी बेहद जरूरी होती है, जो महात्मा गांधी अस्पताल मेंअत्याधुनिक तकनीक के साथ उपलब्ध है।

जयपुर। महात्मा गांधी अस्पताल में मिर्गी रोग का अत्याधुनिक तकनीक से रोगियों का उपचार किया जा रहा है। न्यूरोलोजी एवं न्यूरो सर्जरी में यहां देश के नामचीन और अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह विचार महात्मा गांघी अस्पताल के एमेरिट्स चेयरपर्सन प्रो. (डॉ) एमएल स्वर्णकार ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा मिर्गी रोगियों के लिए ऐपीलप्सी सर्जरी भी बड़े स्तर पर की जा रही है। डॉ. स्वर्णकार ने बातें राष्टÑीय  मिर्गी दिवस पर हुए कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में डॉ. स्वर्णकार ने कहा कि मिर्गी भारत में ही नहीं पूरे समूचे संसार में पाई जाने वाली बीमारी है। भारत में प्रति एक हजार में 2 से 12 रोगी मिर्गी के होते हैं। न्यूरोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. आरके सुरेका ने बताया यह वंशानुगत बीमारी नहीं है। वर्तमान में नई तकनीक इंट्रोनेजल के उपयोग से भी मिर्गी के दौरों को तत्काल नियंत्रित किया जा सकता है।

वेंगल नर्व स्टिमुलेशन एवं कुछ प्रकार के आहार कीटोजैनिक डाइट से भी दौरों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा 60 फीसदी रोगी दवा से ठीक हो जाते हैं। न्यूरो साइंसेज के निदेशक डॉ. बीएस शर्मा ने कहा गभ्भीर मिर्गी रोगियों के लिए सर्जरी बेहद जरूरी होती है, जो महात्मा गांधी अस्पताल मेंअत्याधुनिक तकनीक के साथ उपलब्ध है। न्यूरोलोजी विभाग में गर्भवती महिलाएं जो पूर्व से मिर्गी रोग से पीड़ित है उनके लिए ऐपीलेप्सी रजिस्ट्री भी की जाती है। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरसी गुप्ता, डॉ. अमित अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सकों ने भी सम्बोधित किया। डॉ. गौरव गोयल ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान क्विज एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें विजेता हेमराज, जतिन गुर्जर, मनीषा भार्गव, नितेश यादव, अलका कपूर, निर्मला सिवारिया, हर्षिता कपूर और मयंक को पुरस्कृत किया गया।    

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई