
उत्तराखंड में हादसा, खाई में गिरी कार
यह परिवार दर्शन के लिए जा रहा था
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई बल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार में सवार परिवार के सभी सदस्यों को बचा लिया गया है।
नई टिहरी। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले दर्शन के लिए दिल्ली से जा रहे एक परिवार की कार ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई बल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार में सवार परिवार के सभी सदस्यों को बचा लिया गया है।
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर गूलर के पास कार के सड़क से लगभग 20-25 मीटर खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। हादसे के समय कार मे 3 लोग सवार थे। इनमें एक बच्चा भी था। यह परिवार दिल्ली से बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रहा था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List