कमरों में सीलन व दरारें, छत की टूटी पट्टियां दे रहीं हादसों को न्यौता

पूरी तरह जर्जर हो चुका है खेड़ारसूलपुर का पटवार भवन

कमरों में सीलन व दरारें, छत की टूटी पट्टियां दे रहीं हादसों को न्यौता

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, दहशत के साए में काम कर रहे पंचायत कर्मी।

खेड़ारसूलपुर। खेड़ारसूलपुर स्थित पटवार भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। कमरे की छत की टूटी पट्टियां पंचायत कर्मियों व यहां काम के लिए आने वाले ग्रामीणों के सिर पर मौत बन कर नाच रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सालों पहले निर्मित इस भवन के कमरों में राजस्व रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं है। भवन में कई स्थानों में दरारें आ चुकी हैं। कमरे की पट्टियां तक टूट गई हैं। जिन्हें गिरने से बचाने के लिए लोहे की एंगल लगाई गई है। कमरों में हर समय सीलन बनी रहती है। इससे हमेशा भवन के गिरने व बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। बरसात के समय ये समस्या और भयानक हो जाती है। छत से पानी टपकता रहता है। जिससे पटवारी को काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जर्जर हो चुके भवन के कारण पंचायत कर्मियों सहित यहां काम के लिए आने वाले ग्रामीणों को हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। 

खराब हो रहा राजस्व रिकॉर्ड
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण टपकती छत से राजस्व रिकॉर्ड भी खराब हो जाता है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से शीघ्र जर्जर पटवार भवन की मरम्मत कराने के साथ ही नवीन पटवार भवन बनाने की मांग की है। जिससे कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हो सके।

इनका कहना
पटवार घर जर्जर हो गया है। जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शीघ्र मरम्मत कराई जाए। 
- प्रदीप शर्मा, ग्रामीण

Read More रंगोली और मांडणा में दिखी छात्राओं की रचनात्मकता

जर्जर भवन को लेकर विभागीय उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
- संजय कुशवाह, पटवारी 

Read More  असर खबर का - एक साल बाद दीपावली से पहले पहुंची घर में बिजली

पटवार भवन में सीलन बनी रहती है। जगह-जगह कमरों में दरारें आ गई हैं। बरसात के समय लोगों का बैठना भी मुश्किल हो जाता है। भवन गिरने का डर बना रहता है। शीघ्र पटवार घर की मरम्मत कर साथ ही नवीन भवन बनाया जाए।
- प्रवीण नामा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, लाडपुरा

Read More दीपोत्सव का आगाज : बाजार सज-धज कर हुए तैयार

जर्जर भवन की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें बंद कर के बैठे हुए हैं। जबकि जर्जर भवन व छत की टूटी पट्टियां कर्मचारियों व ग्रामीणों के सिर पर मौत बन कर नाच रही हैं। 
- अनूप मेहरा, पंचायत समिति सदस्य

जर्जर भवन की मरम्मत कराने के लिए विभाग में आगे प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जाएगा। शीघ्र ही जर्जर भवन की मरम्मत करवा दी जाएगी।
-  सोनी, तहसीलदार, लाडपुरा 

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध