दीपोत्सव का आगाज : बाजार सज-धज कर हुए तैयार
खरीदारी के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं
विश्लेषकों के अनुसार पिछले दीपोत्सव से इस बार बीस से पच्चीस फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। प्रदेश का कारोबार 26 हजार करोड़ पार जाने से इनकार नहीं किया जा सकता।
जयपुर। दीपोत्सव की रोशनी का उजाला पूरे शहर में फैलने लगा है। धनतेरस के साथ ही शुभ लाभ और खरीदारी महोत्सव की शुरुआत हो रही है। शहर के सभी बाजारों में खरीदारी के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोने-चांदी के सिक्के, तांबे-पीतल के बर्तन, बही खाते, ज्वैलरी, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, डेकोरेटिव लाइट्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम एप्लायंसेज, गैजेट्स, टेक्सटाइल्स और रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम नए कलेक्शन और विशेष आॅफर्स के साथ ग्राहकों के स्वागत को तैयार हैं। नए कलेक्शन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की प्रॉडक्ट रेंज से बाजार सराबोर है। अधिकतर प्रॉडक्ट्स पर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से परचेजिंग पर डिस्काउंट, कैशबैक, स्क्रैच एंड विन और गिफ्ट हैम्पर्स की बहार से बाजार गुलजार है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार पिछले दीपोत्सव से इस बार बीस से पच्चीस फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। प्रदेश का कारोबार 26 हजार करोड़ पार जाने से इनकार नहीं किया जा सकता।
बाजारों में रौनक बढ़ी
जयपुर में बाजारों की रौनक बढ़ गई है। व्यापारियों को इस बार बाजार में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है। सभी तैयारियों के साथ जयपुर का व्यापारिक क्षेत्र दीपावली की रोशनी में जगमग होने को तैयार है, शहर के बाहर भी सभी बाजार सजधज कर तैयार है।
Comment List