महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 3 ट्रिप का विस्तार

4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होंगे

महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 3 ट्रिप का विस्तार

रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 2.50 बजे आगमन व रात 3 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाडमेर पहुंचेगी।

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला-2025 के लिए बाडमेर- बरौनी मेला स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 3 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बाडमेर-बरौनी स्पेशल रेलसेवा बाडमेर से 24 जनवरी, 7 व 14 फरवरी को शाम 5.30 बजे रवाना  होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 3.30 बजे आगमन व 3.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा बरौनी से 26 जनवरी, 9 व 16 फरवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 2.50 बजे आगमन व रात 3 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाडमेर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में बलोतरा, समदडी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर करेगी। वहीं बाडमेर-बरौनी स्पेशल रेलसेवा 24 जनवरी को बाडमेर से एवं बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा जो 26 जनवरी को बरौेनी से संचालित होगी उस रेलसेवा में 1 थर्ड एसी, 5 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे होगे। इसी प्रकार बाडमेर-बरौनी स्पेशल रेलसेवा 7 व 14 फरवरी को बाडमेर से एवं बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा 9 व 16 फरवरी को बरौनी से संचालित होगी। इस रेलसेवा में 2 सैकण्ड एसी 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें
डॉ. माथुर ने बताया कि होली का आनंद सुरक्षित तरीके से लेने के लिए हमें रासायनिक रंगों से बचकर प्राकृतिक...
एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग
अपने गांव लौट रहे युवकों की कार पलटने से हुआ हादसा, 4 की मौत, 2 घायल