
अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार, गाड़ी का पीछा कर पकड़ा
मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) करन शर्मा ने बताया कि गेट पुलिस टीम ने एक गाड़ी का पीछा कर उसे एमपीएस स्कूल के पास से पकड़ लिया।
जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश मनोज सैन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किए है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) करन शर्मा ने बताया कि गेट पुलिस टीम ने एक गाड़ी का पीछा कर उसे एमपीएस स्कूल के पास से पकड़ लिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी का बेटा आर्यन वेदांता स्कूल में पढ़ता है। आर्यन का झगड़ा उसके साथ पढ़ने वाले युवक राज्यवर्धन से चल रहा था।
इस कारण मनोज ने अपने लड़के से झगड़ा करने वाले लड़के राज्यवर्धन के परिजनों के साथ आवास पर मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट करधनी थाने में दर्ज हुई। आरोपी मनोज पुलिस से बचने के लिए मालपुरा गेट इलाके में घूम रहा था। अपने परिचित संजीव बक्सावाला के पास जा रहा था, जिसे द्रव्यवती नाले के पास से राउण्ड-अप कर लिया गया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List