एजीटीएफ की कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ तस्करी में 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार

आरोपी रतनलाल फरार चल रहा था

एजीटीएफ की कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ तस्करी में 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी रतनलाल बंजारा से अफीम खरीद कर कालू जाट निवासी जरखाना बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ को देने जाना बताया।

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने उदयपुर जिले में वांछित इनामी अभियुक्तरतनलाल बंजारा निवासी भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बरड़ोद चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। एजीटीएफ एवं क्राइम एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि सूचना पर टीम ने हमीरगढ़ थाना इलाके में घेराबंदी कर 5 साल से फरार चल रहे इनामी रतन लाल बंजारा को पकड़ लिया। एमएन ने बताया कि 17 अक्टूबर, 2019 को एटीएस यूनिट उदयपुर एवं थाना सूरजपोल पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड की पीछे 100 फीट रोड पर खड़े आरोपी विक्रम कुमार गाड़री निवासी थाना गंगरार चितौड़गढ़ को 5 किलो 360 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी रतनलाल बंजारा से अफीम खरीद कर कालू जाट निवासी जरखाना बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ को देने जाना बताया। कालूराम ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। घटना के बाद से ही आरोपी रतनलाल फरार चल रहा था।

7-8 महीने से पीछे पड़ी थी एजीटीएफ 

एजीटीएफ आरोपी के पीछे पिछले 7-8 माह से पड़ी थी, लेकिन आरोपी अपने पास मोबाइल नहीं रखता है। इस वजह से इसे तलाशना कठिन हो रहा था। छह माह पहले प्राप्त सूचना पर एजीटीएफ  टीम निजी कार एवं बाइक से इसके गांव पहुंची। पुलिस को दिखते ही डेरों में रह रहे महिला पुरुष इकट्ठा होने लगे। टीम को भ्रमित करने आरोपी और इसके साथी अलग-अलग बाइक पर अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। बाइक से पीछाकर रहे टीम सदस्य कांस्टेबल गोपाल धाबाई एवं भूपेंद्र शर्मा इसी गफलत में बाइक स्लिप होने के कारण गिर गए और चोटिल हो गए। आरोपी भी अंधेरे और खराब रास्तों का सहारा लेकर फरार हो गया।

पहली बार पकड़ा गया है आरोपी 

Read More विश्व स्काउट कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए निर्मल पंवार

आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति का है। पहली बार इसके विरुद्ध साल 2019 में उदयपुर जिले के थाना सूरजपोल में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज हुआ, जबकि प्रारंभिक पूछताछ में इसने उससे पहले पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में अफीम, स्मैक एवं डोडा चूरा बेचने का कार्य करना बताया। पहली बार किसी मुकदमे में नाम आने पर आरोपी फरार हो गया और अपने घर परिवार और जानकर लोगों से रिश्ता तोड़ लिया। आरोपी ने बताया कि उसने मध्य प्रदेश, महाराष्टÑ, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, केरल राज्यों में रहकर कंबल बेच एवं अन्य छोटे-मोटे काम कर फरारी काटी है। 

Read More गुम हुए 284 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे

 

Read More सुखाड़िया गार्डन दुर्दशा का शिकार, पशु कर रहे हैं विचरण

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश