छत्तीसगढ़ में कमांडर सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा जेल

सुरक्षाबलों पर हमले के लिए की जा रही थी

छत्तीसगढ़ में कमांडर सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा जेल

माड़वी पर जन अदालत लगाकर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप है। दूसरे अभियान में पुलिस ने भोसागुड़ा के जंगल से मोड़यिम आयतू को गिरफ्तार किया। 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने 3 अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाते हुए नक्सली कमांडर सोमारू माड़वी सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अपने पहले अभियान में नक्सली कमांडर सोमारू माड़वी को गिरफ्तार किया। माड़वी पर जन अदालत लगाकर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप है। दूसरे अभियान में पुलिस ने भोसागुड़ा के जंगल से मोड़यिम आयतू को गिरफ्तार किया। 

आयतू के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, जिनमें हत्या, अपहरण, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला और आईईडी विस्फोट शामिल हैं। इस नक्सली की लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। तीसरे अभियान में बीजापुर थाना और डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के बल ने बंड़ागुड़ा-गोरना क्षेत्र में छापेमारी कर चार अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इन नक्सलियों के कब्जे से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री, बम और डेटोनेटर बरामद किए हैं। इन सामाग्रियों का उपयोग नक्सलियों द्वारा पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमले के लिए की जा रही थी।

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News