
गर्भावस्था के दौरान शराब का कम सेवन बन सकता है बच्चे के दिमाग में बदलाव का कारण : अध्ययन
एसटीएस का बचपन में भाषा के विकास पर गहरा प्रभाव
शोधकर्ताओं के अनुसार राइट सुपीरियर टेम्पोरल सल्कस (एसटीएस), शराब के संपर्क में आने वाले भ्रूण में सामाजिक अनुभूति, देखने- सुनने में एक खास तरह का बदलाव और भाषा सीखने- समझने में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
एक नए अध्ययन में कहा गया है, कि गर्भावस्था के दौरान कम मात्रा में शराब पीने से बच्चे के मस्तिष्क की संरचना और विकास में बदलाव आ सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार राइट सुपीरियर टेम्पोरल सल्कस (एसटीएस), शराब के संपर्क में आने वाले भ्रूण में सामाजिक अनुभूति, देखने- सुनने में एक खास तरह का बदलाव और भाषा सीखने- समझने में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। एसटीएस का बचपन के दौरान भाषा के विकास पर बहुत प्रभाव पड़ता है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

27 Sep 2023 17:36:06
सुल्तान ऑफ दिल्ली में अपने किरदार के बारे में मौनी रॉय ने कहा, नयनतारा आजाद और निडर है। उसके विचार...
Comment List