
खाचरियावास एवं हैरिटेज महापौर ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर लिया जायजा
आगन्तुकों को खाना भी परोसा
खाचरियावास एवं गुर्जर ने इन्दिरा रसोई में लगभग आधा धन्टा बिताया एवं इस दौरान इन्दिरा रसोई में खाना खाने आये आगुन्तको एवं चित्तौडग़ढ़ में खेलों में भाग लेकर झुन्झुनू लौट रही छात्राओं को खाना परोसा।
जयपुर। राजस्थान के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने आज खासा कोठी स्थित फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खाचरियावास एवं गुर्जर ने इन्दिरा रसोई में लगभग आधा धन्टा बिताया एवं इस दौरान इन्दिरा रसोई में खाना खाने आये आगुन्तको एवं चित्तौडग़ढ़ में खेलों में भाग लेकर झुन्झुनू लौट रही छात्राओं को खाना परोसा एवं खाने की गुणवत्ता व रसोई संचालन को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव मांगे।
इंदिरा रसोई के निरीक्षण के दौरान खाचरियावास एवं गुर्जर एवं उनके साथ आये अनेक जनप्रतिनिधियों ने भोजन किया एवं इंदिरा रसोई का संचालन संभाल रही स्वंय सहायता समूह नई उमंग महिला शहरी आजीविका सर्वागींण विकास सहकारी समिति की प्रमुख सुशीला कंवर एवं रसोई के संचालन में खाना बनाने एवं परोसने वाली महिलाओं की सराहना की।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List