
बहराइच में बस-ट्रक में भिड़ंत, 6 मरे,13 घायल
घायलों को जिला अस्पताल और सीएचसी में भर्ती कराया गया है
हादसे में बस सवार 5 यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि 13 लोग घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिये जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया है।
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र में को रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में 5 यात्रियों समेत 6 लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाघरा घाट के पास यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस को ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार 5 यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि 13 लोग घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिये जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दु:ख प्रकट किया है। उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की यात्री राहत योजना के अधीन मृतकों एवं गंभीर घायलों को अनुमन्य सहायता राशि के तत्काल वितरण का निर्देश भी दिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List