जयवीर राठौड़ का स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे योगदान के लिए किया सम्मान
डोरी फाउण्डेशन बनाया गया
रवि गोयल ने उन्हें ग्लोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड यूरोप की ओर से राजस्थान में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को इन्नोवेटिव स्वरूप देने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।
जयपुर। ऑल राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) की ओर से डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंडरनेशनल फाउण्डेशन यूएसए (डोरी फाउण्डेशन) के अध्यक्ष डॉ. जयवीर राठौड़ का लोगों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं सेवा क्षेत्र में किए जा रहे योगदान के लिए उनका अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया। इसके साथ ही डॉ. रवि गोयल ने उन्हें ग्लोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड यूरोप की ओर से राजस्थान में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को इन्नोवेटिव स्वरूप देने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।
डॉ. जयवीर ने बताया कि किस प्रकार एक राजस्थान के होने पर उनके द्वारा राजस्थान को स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बनाने, प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने एवं तकनीकी रूप से सृदृढ करने के उद्देश्य से डोरी फाउण्डेशन बनाया गया, जो दुनिया में करीब 150 प्रवासी राजस्थान के डॉक्टर्स का प्रमुख संगठन है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List