फर्जी पट्टा बनाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

सैकड़ों फर्जी पट्टे, रसीद, साइट प्लान व 16 मोहर बरामद

फर्जी पट्टा बनाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

राजहंस को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के पांच पट्टे, श्री लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समित के तीन, सुभाष सिंधी को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के दो, हथरोई गढ़ी गृह निर्माण सहकारी समिति के दो, न्यू पिंक सिटी हाउसिंग सोसायटी के तीन, गांधी नगर गृह निर्माण सहकारी समिति के पट्टे सभी पट्टों के साइड प्लान व रसीद मिली।

नवज्योति,जयपुर। अतिरिक्त कलक्टर, अतिरिक्तकलेक्टर कृषि भूमि रूपांतरण, सब रजिस्ट्रार जयपुर की फर्जी मोहर बनाकर फर्जी पट्टे बनाने वाले गिरोह के सरगना जीत विक्रम सिंह उर्फ  बलजीत सिंह गणेश विहार सिरसी रोड को मानसरोवर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इससे 16 मोहर, फर्जी पट्टे, रसीद व साइड प्लान बरामद किए हैं। डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी विक्रम फर्जी पट्टों को तैयार कर खाली प्लाट को अपना बता कर साई पेटे रकम ठग लेता था। लोगों को चिन्हित कर चैन ऑफ  प्रोपर्टी के दस्तावेज दिखा कर बेच देता था।   थाना प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि आरोपी के पास से मंत्री लक्ष्मी गृह निमार्ण सहकारी समिति, द राजहंस को आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी व्यस्थापक, श्री लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समित, अध्यक्ष श्री लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समिति, श्री लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समिति की गोल मोहर, ओथ कमिश्नर जयपुर सिटी, कृषि भूमि रूपांतरण जेडीए, सब रजिस्ट्रार जयपुर द्वितीय, उप पंजीयक जयपुर, स्टाप शुल्क, निष्पादन करना स्वीकार बाबत, प्राधिकृत अधिकारी लीज डीड हेतु स्टांप, निष्पादन करता की पहचान, अतिरिक्त कलक्टर कृषि भूमि रूपांतरण, न्यायालय अतिरिक्त कलक्टर जयपुर के नाम की मोहर बरामद की है। राजहंस को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के पांच पट्टे, श्री लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समित के तीन, सुभाष सिंधी को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के दो, हथरोई गढ़ी गृह निर्माण सहकारी समिति के दो, न्यू पिंक सिटी हाउसिंग सोसायटी के तीन, गांधी नगर गृह निर्माण सहकारी समिति के पट्टे सभी पट्टों के साइड प्लान व रसीद मिली। जेडीए की असल पत्रावली नोट सीट व असल मुख्तयारनामा व इकरारनामें मिले हैं।

Tags: crime

Post Comment

Comment List

Latest News

म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 संदिग्ध गिरफ्तार म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 संदिग्ध गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक गत 08 से 21 तक छेड़े गये अभियान के दौरान संदिग्धों को गिरफ्तार कर 637.65 टन लकड़ी,...
मोदी-राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त
चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या