
संसद चलाना सरकार की होती है जिम्मेदारी : राहुल
संसद चले और उसमें लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो। यह जिम्मेदारी सरकार की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में कहा कि संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी होती है और विपक्ष लोगों से जुड़े जो मुद्दे बताता है।
नई दिल्ली। संसद चले और उसमें लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो। यह जिम्मेदारी सरकार की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में कहा कि संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी होती है और विपक्ष लोगों से जुड़े जो मुद्दे बताता है। उन पर सदन में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सरकार न विपक्ष को बोलने देती है और ना ही सदन चला रही है।
गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी संसद में किसानों तथा जनता के अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रही है, लेकिन सरकार मौका नहीं दे रही है। उनका कहना था कि उनकी पार्टी लोगों को संदेश देना देने की कोशिश कर रही है कि वह देश के लोगों के लिए काम करेंगे। गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया और कहा यह कैसी सरकार है, जिसे सदन को संभालना नहीं आता। महंगाई, लखीमपुर, एमएसपी, लद्दाख, पेगासस, निलंबित सांसद के मुद्दों पर आवाज की बुलंदी नहीं रोक सकते, हिम्मत है, तो चर्चा होने दो।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List