
मौसी ने प्री-मेच्योर भांजी के शव को फेंका, पुलिस को दी चोरी की सूचना
अंत्येष्टि से बचने के लिए किया ऐसा, जांच में हुआ खुलासा पुलिस ने मौसेरी बहन को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा
जयपुर। चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में मौसी की बहन के हुई प्री-मेच्योर बच्ची के शव को चर्च रोड के पास फेंक दिया। उसने बहन और पुलिस को शव चोरी होने की सूचना दे दी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में वह खुद शव को फेंकते हुए नजर आई। पुलिस ने बहन राधा को धारा 318 में गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया। पूछताछ में उसने बताया कि अंत्येष्टि से बचने के लिए उसने शव को फेंका था। इधर पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मां सीता को बच्ची का शव सौंप दिया।
थाने में यह दी रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार बच्ची की मां मूलत: मध्य प्रदेश की रहने वाली है। हाल ही में पति से उसका तलाक हुआ था। वह काम के सिलसिले में जयपुर में रहने वाले माता-पिता के पास आई थी। 17 दिसंबर को परिजनों ने उसे मौसी के घर भेज दिया। इस दौरान 22 दिसंबर को पेट में दर्द होने पर मौसेरी बहन राधा ने चांदपोल जनाना अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर सात माह की प्री-मैच्चोर मृत बच्ची हुई। इसके बाद राधा बच्ची के शव को बैग में रखकर चांदपोल श्मशान में अंत्येष्टि के लिए लेकर जा रही थी। अस्पताल के बाहर आकर बैग नीचे रखकर वह सामान खरीदने लग गई। इसी दौरान चोर बैग को उठा ले गए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List