नई दवा और टीके

नई दवा और टीके

देश में दो नए टीकों कोवोवैक्स और कार्बेवैक्स को मंजूरी मिल गई है, इस तरह अब योग्य आबादी को जल्दी ही कोरोनारोधी टीकों की दो डोज लगाने में आसानी हो जाएगी।

देश में दो नए टीकों कोवोवैक्स और कार्बेवैक्स को मंजूरी मिल गई है, इस तरह अब योग्य आबादी को जल्दी ही कोरोनारोधी टीकों की दो डोज लगाने में आसानी हो जाएगी। इन दो नए टीकों के पहले से देश में लोगों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन नामक टीके लगाए जा रहे हैं। दो नए टीकों के अलावा कोरोना की दवा मोलनुपिराविक को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके पहले डीआक्सी-डी ग्लूकोज नामक दवा को मंजूरी दी गई थी, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा डा. रेड्डीज लैब ने मिलकर तैयार किया था। सरकारी सूत्रों का कहना है कि जनवरी से मार्च के बीच देश को टीकों की 67 करोड़ डोज मिलेंगी और इससे पूरी तरह टीकाकरण संभव हो सकेगा। अभी कोरोना की एक और दवा पैक्सलोविड को भी मंजूरी दी जानी है। यह एक ऐसी दवा है जिसे पांच दिनों तक घर पर ही लेकर इलाज किया जा सकता है, जबकि मोलनुपिराविक डाक्टर की देखरेख में लेनी होगी। लेकिन इन दोनों दवाओं की कीमत हजारों में है, जो आम भारतीय की खरीद क्षमता में नहीं होगी। दोनों विदेशी दवाएं हैं और भारत ने तमाम दवा कंपनियों को इनके निर्माण का लाइसेंस दे दिया है ताकि दवा थोड़ी कम कीमत में उपलब्ध हो सके। बहरहाल तो भारत में अब टीकों की उपलब्धता बढ़ेगी और टीकाकरण अभियान गति पकड़ सकेगा। कोरोना महामारी संकट से निपटने के लिए टीका ही एकमात्र इलाज है, जिसकी कमी नहीं होनी चाहिए। टीकों की कमी से ही टीकाकरण अभियान बाधित होता है और इसका पूर्व में हमें अनुभव हो चुका है। वैसे टीकों के निर्माण व उत्पादन में भारत पीछे नहीं रहा है। कोवोवैक्स और कार्बेवैक्स फिलहाल वयस्कों को ही लगेंगे। हालांकि कोवोवैक्स का परीक्षण बच्चों पर भी चल रहा है। यदि यह परीक्षण खरा उतरता है तो बच्चों को भी सुरक्षा कवच मिल सकेगा। भारत में इस साल जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में दो टीकों की उपलब्धता के साथ टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था, लेकिन बीच-बीच में टीकों की काफी किल्लत बनी रही। यदि उपलब्धता पर्याप्त होती तो हमें कोरोना महामारी की दूसरी लहर की भारी तबाही का सामना नहीं करना पड़ता। अब टीकों की कमी नहीं रहेगी और हम ओमिक्रॉन और कोरोना डेल्टा स्वरूप के खतरे से बचे रह सकेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News